कुएं की जहरीली गैस से तीन सगे भाई और दो पड़ोसी की मौत, एक की हालत नाजुक

Amit Sengar
Published on -

बालाघाट,सुनील कोरे। बालाघाट (Balaghat) जिले के बिरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत भूतना पंचायत के कुदान गाव में कुंआ सफाई करने के दौरान गैस का रिसाव होने से 5 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर बनी है। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल रिफर किया गया है। घटना 8 जून की दोपहर लगभग 3 बजे की बीच की बताई जा रही है। जिसमें 5 लोगो की मौत हो गई। मृतको में 3 सगे भाई और 2 पड़ोसी है। सभी मृतकों को बिरसा अस्पताल लाया गया है। घटना के बाद पुलिस प्रशासन जांच में जुटा है। वहीं प्रशासन ने सभी मृतकों कोे सहायता राशि प्रदान करने के साथ ही कुंये से रिसाव होने वाली जहरीली गैस से सावधानी बरतने की अपील की है। वहीं घटना की जानकारी केे बाद क्षेत्रीय विधायक संजय उइके भी अस्पताल पहुंचे थे।

इनकी हुई मौत
कुंये की सफाई के दौरान एकाएक जहरीली गैस रिसाव से कुंदान निवासी 20 वर्षीय तामेश्वर पिता लाहजी बिलसरे, 32 वर्षीय पुनित खुरचंदे पिता लेखराम खुरचंदे, 28 वर्षीरू पनु पिता लेखराम खुरचंदे, 20 वर्षीय मन्नु पिता लेखराम खुरचंदे 20 वर्ष, 28 वर्षीय तीजलाल पिता स्व.सुखराम मरकाम की मौत हो गई। जबकि पलक पिता मुकुंद खुरचंदे की हालत गंभीर बनी है, जिसे उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

प्रशासन ने दी सहायता राशि
बालाघाट जिले के बिरसा विकासखंड के ग्राम पंचायत भूतना के ग्राम कुदान में जहरीली गैस से हुई 5 लोगों की मृत्यु पर कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने प्रत्येक मृतक के परिवार को जिला रेडक्रास सोसाइटी से 20-20 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की है। मृतकों के परिवार को शासन के नियमानुसार राहत राशि भी प्रदान की जाएगी। इसके लिए पीएम रिपोर्ट आने के बाद तत्काल राहत राशि का प्रकरण बनाया जाएगा।

प्रशासन ने कुंये से निकलने वाली जहरीली गैस से सावधानी बरतने की अपील

जिला प्रशासन ने कुंये से निकलने वाली जहरीरी गैस से सावधानी बरतने की किसानों एवं आमजन से अपील की है। प्रशासन ने अपनी अपील मेें कहा है कि कुएं में उतरने से पहले जहरीली गैस की जांच अवश्य करें। सिंचाई कार्य या अन्य कारण से कुएं में उतरना जरूरी हो तो उतरने से पहले इस बात की अच्छी तरह से जांच कर लें कि कुएं में कहीं जहरीली गैस तो नहीं है। यदि कुएं में जहरीली गैस पाई जाती है तो कुएं में उतरने से पहले जहरीली गैस को बाहर निकाल लें और यह सुनिश्चित कर लें कि अब कुएं में जहरीली गैस नहीं है तभी कुएं में उतरे।

कुएं में जहरीली गैस का पता लगाने के लिए उसमें रस्सी के सहारे पहले जलता हुआ दिया या लालटेन पानी की सतह तक ले जाएं यदि वह दिया जा लालटेन बुझ जाता है तो समझ लें कि कुएं में जहरीली गैस है। कुएं की जहरीली गैस को बाहर निकालने के लिए छाते को फैलाकर रस्सी से उल्टा लटकाकर पानी की सतह तक ले जाएं और वहां से बार-बार हवा को छाते से बाहर निकालें । बार-बार इस प्रक्रिया को करने से कुएं की जहरीली गैस बाहर निकल जाएगी। जहरीली गैस को कुएं से बाहर निकालने के बाद पुनः एक बार जलता हुआ दिया या लालटेन पानी की सतह तक ले जाकर जांच कर लें कि कुएं में जहरीले गैस बाकी तो नहीं रह गई है।

कुएं से जहरीली गैस को बाहर निकालने के लिए ऊपर से पानी का छिड़काव भी किया जा सकता है। सीमेंट कांक्रीट के कुएं में बहुत अधिक दिनों तक पानी जमा रहने के कारण उसमें कार्बन डाइऑक्साइड गैस पानी की सतह के ऊपर जमा हो जाती है। जब भी कोई व्यक्ति बिना जांचे परखे ऐसे कुएं में उतरता है तो दम घुटने से उसकी मृत्यु हो जाती है। ऐसे हादसों से बचने के लिए बालाघाट जिला प्रशासन ने ग्रामीणों एवं किसानों से अपील की है कि वे कुएं में उतरने से पहले जहरीली गैस की जांच अवश्य करें।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News