Balaghat Crime News : होली की धुरेड़ी 8 मार्च को रंग लगाने के विवाद पर आरोपी योगेश नगपुरे के पिता के साथ हुए विवाद के बाद योगेश नगपुरे, काका भाई भुरू नगपुरे और कमलेश सूर्यवंशी द्वारा शिवम सिहोरे पर कातिलाना हमला किया था। जिसमें पुलिस ने थाने में दर्ज धारा 294,324,307 एवं 34 के तहत अपराध में फरार चल रहे दो आरोपी भुरू अग्रवाल और कमलेश सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर लिया है। गत दिवस थाना क्षेत्र अंतर्गत बंदरझिरिया से गिरफ्तार किया है। जबकि आरोपी योगेश नगपुरे अभी फरार है। जिसकी तलाशी के लिए पुलिस ने दो टीम लगाई है। पुलिस का मानना है कि जल्द ही फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
यह है मामला
ग्रामीण पुलिस ने चाकूबाजी मामले में गिरफ्तार किये गये दोनो ही आरोपियों का कोसमी में जुलुस में निकाला। पुलिस उन्हें पिपलचौक से पैदल घटनास्थल और पंचायत की ओर लेकर गईं। जहां से पिपल चौक वापस लाकर उन्हें वाहन में अस्पताल लाया। जहां मेडिकल चेकअप के बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां से माननीय न्यायालय के आदेश पर न्यायिक रिमांड में आरोपियों को जेल भिजवा दिया गया है।
गौरतलब है कि कोसमी में धुरेड़ी पर शिवम सिहोरे अपने साथियों के साथ रंग-गुलाल खेल रहा था। इस दौरान ही यहां से योगेश नगपुरे के पिता गुजरे और उन्होंने युवाओं को हटकर रंग गुलाल खेलने की बात कही। जिस पर कथित तौर से उनके साथ मारपीट किये जाने की बात सामने आई थी। जिसके बाद योगेश नगपुरे अपने साथियों के साथ घर पहुंचा और उसके घर में गाली-गल्लौज कर परिवारवालों को मारने की धमकी दी। शाम को 24 वर्षीय युवक शुभम सिहोरे पिता अशोक सिहोरे को योगेश ने खेत की ओर माफी मांगने बुलाया और वहां योगेश, ने अपने साथियों के साथ मारपीट की और उस पर चाकु से हमला कर दिया था। जहां इस घटना के बाद गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस टीम तैनात की गई थी। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया था। जो लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी थी। वहीं इस मामले में घायल शिवम सिहोरे की हालत चिंताजनक बताई जा रही है, जो वर्तमान में अभी आईसीयु में है।
फरार आरोपी की तलाश जारी
सीएसपी अंजुल अयंक मिश्रा ने बताया कि कोसमी में धुरेड़ी के दिन युवक शिवम पर प्राणघातक हमला करने वाले फरार तीन आरोपियों में दो आरोपियों कमलेश और भुरू को बंदरझिरिया से गिरफ्तार किया है। घायल युवक की हालत नाजुक बनी है, जो अभी आईसीयू में है। मामले में फरार आरोपी की तलाश के लिए दो टीम लगी है, जिसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
बालाघाट से सुनील कोरे की रिपोर्ट