Mon, Dec 29, 2025

Balaghat News: युवा क्रिकेटर पीयूष नेवारे ने बढ़ाई जिले की शान, एमपी सिविल सर्विसेज क्रिकेट टीम में हुआ चयन

Published:
Balaghat News: युवा क्रिकेटर पीयूष नेवारे ने बढ़ाई जिले की शान, एमपी सिविल सर्विसेज क्रिकेट टीम में हुआ चयन

Balaghat News: अपने क्रिकेट खेल के बेहतर प्रदर्शन से पीयूष नेवारे जिले में क्रिकेट प्रेमियों के दिलो में राज करते हैं। साथ युवाओं को प्रेरित भी करते हैं। उन्होनें एक बार फिर बालाघाट की शान बढ़ाई है। उन्होनें क्रिकेट ट्रायल में उम्दा प्रदर्शन किया, जिसके बाद उनका मध्यप्रदेश सिविल सर्विसेस क्रिकेट टीम में चयन हो चुका है।

बतौर खिलाड़ी पीयूष नेवारे टीम के साथ पंजाब मोहाली में आयोजित होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए रवाना हो चुके हैं। बता दें की 12 मार्च से लेकर 19 मार्च तक पंजाब मोहाली के ऑलम्पियन शाह बलवीर सीनियर इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम में इस प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

फिलहाल पीयूष वारासिवनी एसडीएम कार्यालय में कार्यरत है। इसी के साथ वे जिले के एकमात्र खिलाड़ी है, जिनका चयन मध्यप्रदेश सिविल सर्विसेस क्रिकेट टीम में किया गया है। जिनकी इस उपलब्धि पर युवा क्रिकेटरों के साथ ही क्रिकेट प्रेमियों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें शुभकामनाएं भी दी हैं।

बालाघाट से सुनील कोरे की रिपोर्ट