MP ELECTION : शाह की रैली के लिए फ्री में भरा तेल, मंत्री की बेटी का पेट्रोल पंप सील

Published on -
balaghat-petrol-pump-of-agriculture-ministers-daughter-seal

बालाघाट

चुनाव से पहले भाजपा की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही है। शिवराज सरकार में कृषि मंत्री और भाजपा प्रत्याशी गौरीशंकर बिसेन की बेटी का पेट्रोल पंप सीट कर दिया गया है।यह कार्रवाई एसटीएफ की टीम द्वारा की गई है। आरोप है कि इस पेट्रोल पंप से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रैली में शामिल होने पहुंची गाड़ियों में फ्री में पेट्रोल भरा गया था।बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप बिसेन की बड़ी बेटी पायल पारधी के नाम से संचालित हो रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार,  बालाघाट में इस पेट्रोल पंप से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की रैली में जा रही गाड़ियों में मुफ्त में तेल भरा जा रहा था। शिकायत मिलने पर जब एसटीएफ की टीम ने वारासिवनी रोड़ पर स्थित पेट्रोल पंप की जांच की, तो आरोप सही पाए गए जिसके बाद पेट्रोल पंप को स���ल कर दिया गया है। शामिल होने के लिए आए कार्यकर्ताओं के बाइक में पर्ची के आधार पर पेट्रोल भराया जा रहा था। जिसकी शिकायत किसी व्यक्ति ने एफएसटी को की थी, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए तहसीलदार रामबाबू देवांगन ने पेट्रोल पंप सील कर दिया

चुनावी खर्च में जुड़ेगा ये खर्चा

जांच में मुफ्त में पेट्रोल बांटे जाने की शिकरायत को सही पाया गया। तहसीलदार रामबाबू देवांगन ने गौरीशंकर बिसेन की बेटी के पेट्रोल पंप को सील कर दिया है। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से बांटे जा रहे पेट्रोल को अधिक व्यय माना जाएगा और इसे प्रत्याशी के चुनावी खर्च में जोड़ा जाएगा। बता दें कि मध्य प्रदेश में 28 दिसंबर को विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग की जाएगी।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News