Balaghat strong room case : बालाघाट स्ट्रॉंग रूम मामला स्थानीय प्रशासन केगले की फांस बनता दिखाई दे रहा है, अब जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने बालाघाट SDM एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 111 के रिटर्निंग ऑफिसर गोपाल कुमार सोनी को निलंबित कर दिया है। उधर कांग्रेस प्रत्याशी अनुभा मुंजारे ने पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन को भी निशाने पर लिया है, इधर कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन केके मिश्रा ने हमला करते हुए कलेक्टर के निलंबन की मांग की है, उन्होंने इस मामले में दो दो पंचनामे सामने आने पर भी निर्वाचन आयोग पर सवाल उठाये हैं।
यह है मामला
बालाघाट जिले में समय से पहले स्ट्रॉग रूम खोलकर कथित तौर पर डाक मतपत्रों की गिनती किये जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है, कांग्रेस इसे लेकर लगातार हमलावर है, वो स्थानीय जिला प्रशासन से लेकर राज्य निर्वाचन आयोग को कठघरे में खड़ा कर रही है, स्ट्रॉग रूम का वीडियो सामने आने के बाद नोडल ऑफिसर हिम्मत सिंह को जिम्मेदार मानते हुए निलंबित कर दिया गया अब बालाघाट SDM एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 111 के रिटर्निंग ऑफिसर गोपाल कुमार सोनी को भी निलंबित कर दिया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को निलंबित करने की एक बार फिर मांग
कांग्रेस के प्रदेश मीडिया विभाग के प्रमुख केके मिश्रा ने इन अधिकारियों के निलंबन पर सवाल उठाते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गिरीश कुमार मिश्रा को निलंबित करने की एक बार फिर मांग की है उन्होंने मप्र के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन की भूमिका पर भी सवाल उठाये हैं इस बीच इस मामले में दो दो पंचनामे सामने आने के बाद मामला और गंभीर हो गया है, कांग्रेस अब इसे लेकर भी सवाल उठा रही है।
कांग्रेस प्रत्याशी ने पूर्व मंत्री पर साधा निशाना
उधर कांग्रेस प्रत्याशी अनुभा मुंजारे ने पूरे मामले में पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन को निशाने पर लिया है, उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस समय स्ट्रॉग रूम खोला गया उस समय गौरीशंकर बिसेन के भतीजे सहित उनके रिश्तेदार और विश्वसनीय लोग वहां मौजूद थे, अब सवाल ये उठता है कि ये लोग स्ट्रॉग रूम में क्या रहे थे ? निर्वाचन आयोग को इसका जवाब देना होगा।
मामला बालाघाट स्ट्रांग रूम:
*भाजपाई मानसिकता को लाभ पहुंचाने वाले चाटुकार अधिकारियों के संदिग्ध चरित्र में एक तमगा और*…?
*दो अलग-अलग पंचनामे*…?
*शायद एक @rajananupam1 जी और दूजा कलेक्टर बालाघाट का..!! साजिश में जो दोनों ही बराबरी के हिस्सेदार जो हैं*..?
*राजन सा., प्रदेश… pic.twitter.com/ZafPfwtn6k
— KK Mishra (@KKMishraINC) November 29, 2023
बड़ी कार्यवाही: डाक मतपत्र मामले में RO बालाघाट SDM गोपाल सोनी भी निलंबित…!!
पूर्व में नोडल अधिकारी हुए सस्पेंड….!!
यदि कांग्रेस कंफ्यूज थी,तो इन सभी का निलंबन क्यों..??
*क्या वास्तविक दोषी कलेक्टर,जिन्हें मतगणना कराने का नैतिक / संवैधानिक अधिकार भी नहीं है,को भी निलंबित… pic.twitter.com/TnbBSTgBXX
— KK Mishra (@KKMishraINC) November 29, 2023
बालाघाट से सुनील कोरे की रिपोर्ट