बालाघाट, सुनील कोरे। खनिज एवं वन संपदा से परिपूर्ण बालाघाट (Balaghat) जिला प्रतिभाओं से भी परिपूर्ण है, जिले के खिलाड़ी फिर वह क्रिकेट हो, हॉकी हो, तैराकी हो या फिर शरीर सौष्ठव की स्पर्धा पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता ही क्यो न हो, सभी क्षेत्र में जिले के खिलाड़ी प्रतिभाओं ने प्रदेश और देश में ना केवल अपना, परिवार बल्कि जिले का नाम गौरान्वित किया है। ऐसी ही जिले की 3 प्रतिभाओं ने शरीर सौष्ठव की राष्ट्रीय पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में अलग-अलग किलोवेट में ना केवल प्रतिद्वंदी को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया बल्कि अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भी उन्हें चयनित किया गया है।
यह भी पढ़े…सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने लिया बड़ा फैसला, “सिख फॉर जस्टिस” से जुड़े सभी ऐप और वेबसाईट को किया बैन
जिले के शरीर सौष्ठव पॉवर लिफ्टर अंशुल कोरडे, मिशल शेट्टी और क्रिस्टोफर डीन ने, देश के गुलाबी नगरी जयपुर में वर्ल्ड पॉवर स्पोर्ट्स फेडरेशन संबद्ध पॉवर स्पोर्ट्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित पॉवर लिफ्टिंग नेशनल चैम्पियनशीप एवं सिलेक्शन एंड ट्रायल फॉर इंटरनेशनल चैम्पियनशीप 2022 प्रतियोगिता में जिले के ऐंशुल कोरडे ने 55 किलोग्राम, मिशेल शेट्टी ने 50 किलोग्राम और क्रिस्टोफर डीन ने 83 किलोग्राम वेट में प्रतिद्वंदी प्रतिभागी को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया है। वहीं इनका चयन आगामी अप्रैल में नेपाल और दिसंबर में श्रीलंका में होनी वाली अंतर्राष्ट्रीय पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए भी किया गया है। जो जिले के लिए गौरान्वित करने वाली बात है। जो 23 फरवरी को बालाघाट (Balaghat) आने वाले है। जिनकी इस उपलब्धि पर उनका स्वागत साथियो द्वारा किया जायेगा।
यह भी पढ़े…इंदौर में ऑनलाइन गेम और फिर लोन ने ली स्टूडेंट की जान
पॉवर लिफ्टर अंशुल कोरडे, मिशेल शेट्टी एवं क्रिस्टोफर डीन के पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित होने पर रेशांक सोनवाने, विष्णु कावरे, शाहिद भाई, शिफ्टिन, अंकुश कन्नौजिया, हनी कोरडे सहित अन्य साथियो ने बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।