Balaghat News : भाजपा ने पार्षद पर लगाया दांव, भारती पारधी को बालाघाट संसदीय क्षेत्र से बनाया प्रत्याशी

भाजपा ने महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देकर साबित कर दिया है कि कथनी और करनी हमारी एक है। निश्चित ही बीते संसदीय चुनाव में हम ढाई लाख वोटों से चुनाव जीते थे। इस बार जीत का आंकड़ा और ज्यादा होगा।

balaghat news

Balaghat News : भाजपा केन्द्रीय नेतृत्व ने 13 मार्च की देरशाम जारी की दूसरी सूची में प्रदेश की शेष 5 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। जिसमें बालाघाट से पार्षद भारती पारधी पर पार्टी ने विश्वास जताते हुए उन्हें सांसद प्रत्याशी बनाया है।

क्या है पूरा मामला

बालाघाट संसदीय क्षेत्र भाजपा का गढ़ रहा है, विगत 06 चुनावों से यहां भाजपा जीतते आ रही है। हालांकि यह पहला अवसर है कि बालाघाट संसदीय क्षेत्र में भाजपा ने किसी महिला उम्मीदवार को संसदीय चुनाव में उतारा है। भाजपा नेत्री भाजपा पारधी, भाजपा की एक सशक्त नेत्री होने के साथ ही एक प्रखर वक्ता भी है, यही नहीं संसदीय क्षेत्र के पंवार बाहुल्य जाति से आने वाली भाजपा नेत्री भारती पारधी वर्तमान में बालाघाट नगरपालिका की पार्षद है। जिन्होंने अपनी राजनीति की शुरूआत वर्ष 1999-2000 में जिला पंचायत सदस्य के रूप में की थी। जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में एक वोट से हारने के बाद भी इनका हौंसला कम नही पड़ा। हालांकि वह चुनावी राजनीति से दूर होकर संगठनात्मक राजनीति में सक्रिय हो गई। इस दौरान वह एक बार भाजपा संगठन में उपाध्यक्ष, दो बार महामंत्री, महिला मोर्चा में राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के दायित्व का निर्वहन कर चुकी है।

हालांकि इनका भाजपा के सभी गुटो से तालमेल बराबर है, लेकिन इन्हें प्रहलाद गुट का माना जाता है। यही कारण है कि महाकौशल में अच्छी पकड़ रखने वाले प्रहलाद पटेल ने इनका नाम आगे बढ़ाया था। जिसे संगठन ने स्वीकार करते हुए पार्षद भारती पारधी पर अपना विश्वास जताया है। संसदीय प्रत्याशी बनने से खुश नजर आ रही भारती पारधी ने अपनी पहली प्रतिक्रया में केन्द्र और प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के साथ ही जिले के संगठन अध्यक्ष रामकिशोर कावरे, रमेश रंगलानी, श्रीमती लता एलकर का धन्यवाद और आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मोदी है तो मुमकिन है, भाजपा में ही एक छोटे कार्यकर्ता को चुनाव का प्रत्याशी बनाया जा सकता है। भाजपा अध्यक्ष रामकिशोर कावरे ने कहा कि पार्टी ने पार्षद श्रीमती भारती पारधी को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। मैं बालाघाट भाजपा परिवार की ओर से केन्द्रीय और प्रदेश नेतृत्व को धन्यवाद ज्ञापित करता हुॅं, जिन्होंने काम के आधार पर यह दायित्व श्रीमती पारधी को सौंपा है। यही नहीं बल्कि भाजपा ने महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देकर साबित कर दिया है कि कथनी और करनी हमारी एक है। निश्चित ही बीते संसदीय चुनाव में हम ढाई लाख वोटों से चुनाव जीते थे। इस बार जीत का आंकड़ा और ज्यादा होगा।

बालाघाट से सुनील कोरे की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News