बालाघाट|सुनील कोरे| Balaghat News जिले के रामपायली थाना के सेलोटपार में भीषण सड़क हादसा (Road accident) हो गया| बताया जा रहा है कि बीती रात एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार (CAR) दुकान में जा घुसी। जिसमें दुकानदार समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया है। कार चालक शराब के नशे में था और उसके साथ में अन्य तीन लोग सवार थे।
जानकारी के मुताबिक यह घटना रामपायली थाना क्षेत्र के सेलोटपार में शुक्रवार देर रात की है| डोंगरमाली मार्ग किनारे किराना दुकान में कार घुसने से दुकानदार सहित तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों के नाम कुलदीप पिता द्वारका प्रसाद कलियारे (23 वर्ष) दुकानदार और मानिकराम पिता रंगलाल दांदरे (35 वर्ष), अशोक पिता बाजीराव दांदरे (36 वर्ष) शामिल हैं।
घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल रिफर किया गया है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर रामपायली पुलिस पहुंची। घटना के बाद से कार चालक सहित कार में बैठे लोग मौके से फरार हो गये हैं। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।