नक्सली मुठभेड़ पर कांग्रेस विधायक और पूर्व सांसद ने उठाये सवाल, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

बालाघाट, सुनील कोरे| 6 सितंबर को गढ़ी थाना अंतर्गत उमरझोला ईलाज कराने पहुंचे दो नक्सलियों की सूचना के बाद गढ़ी पुलिस और हॉकफोर्स की टीम के साथ बसपहरा के जंगल में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ पर अब सवाल खड़े होने लगे है। पूर्व सांसद कंकर मुंजारे, बैहर विधायक संजय सिंह उईके, आदिवासी विकास परिषद जिलाध्यक्ष भुवनसिंह कोर्राम ने इसे फर्जी नक्सली मुठभेड़ करार देते हुए नक्सली के नाम पर आदिवासी की हत्या किये जाने के मामले में हत्या की धारा के तहत अपराध दर्ज करने की मांग की है। जबकि पूर्व सांसद कंकर मुंजारे और आदिवासी विकास परिषद जिलाध्यक्ष भुवनसिंह कोर्राम ने मामले की सीबीआई जांच किये जाने की मांग की है और मांग पूरी नहीं होने और मामले की निष्पक्ष जांच नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

मामले को लेकर उठते सवालों के बाद जिला प्रशासन ने मामले की जांच के लिए मजिस्ट्रिटेट जांच के आदेश दिये है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दीपक आर्य ने गत दिवस बैहर तहसील के गढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नक्सली मुठभेड़ में मारे गए व्यक्ति की मौत की दंडाधिकारी जांच के आदेश दिये है। दंडाधिकारी जांच के लिए अपर कलेक्टर बैहर शिवगोविंद मरकाम को नियुक्त किया गया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News