बालाघाट।सुनील कोरे
जिले में जैसे जैसे कोरोना मरीज के ठीक हो रहे है, वैसे वैसे नए मरीज भी सामने आ रहे है। बालाघाट जिले में शनिवार की देर रात और रविवार की सुबह आई कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट में 4 नये कोरोना मरीज मिले है।
बताया जाता है कि सभी रूस के रसिया से आये थे। जो हॉटल में क़वारेंटिंन थे। मामले की पुष्टि सीएचएमओ डॉ. पांडे ने करते हुए बताया कि सभी मरीज को डेडिकेडेड कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। कोरोना पॉजिटिव मरीज में एक रामपायली और 3 बालाघाट नगर के अलग-अलग क्षेत्र में निवासरत लोग है।