बालाघाट, सुनील कोरे। मध्यप्रदेश (Madhypradesh) में कोरोना (Corona) का आंकड़ा 60 हजार से पार हो गया है और अबतक 1323 लोगों की मौत हो चुकी है। अब बैतूल ज़िले के आठनेर के सीएमओ शेख अख्तर का निधन हो गया है, वे कोरोना से संक्रमित थे। इससे पहले छतरपुर के पूर्व मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी वीएस वाजपेयी (CMHO VS Vajpai) की कोरोना से मौत हो गई थी।
दरअसल, बैतूल जिले में कोरोना का आंकड़ा 600 पार हो गया है। आठनेर नगर पंचायत के सीएमओ शेख अख्तर के अलावा बैतूल के एक बुजुर्ग की मौत भी कोरोना से हो गई। 14 अगस्त को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी, तब से वो अस्पताल में भर्ती थे। तबियत ज़्यादा बिगड़ने पर शेख अख्तर को नागपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वो वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। इससे कुछ दिन पूर्व भैंसदेही सीएमओ का भी कोरोना से निधन हो चुका है। इसके साथ ही जिले में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 13 पर पहुंच गया है।शुक्रवार 18 नए मरीज भी मिले हैं और मरीजों की तादाद बढ़ कर 617 हो गई है।
वही शुक्रवार को 18 नए पॉजिटिव भी मिले हैं,जिनमें शाहपुर निवासी 5 वर्षीय बालिका, अंबेडकर वार्ड पाथाखेड़ा निवासी 13 वर्षीय बालिका, 30 वर्षीय युवक, 60 वर्षीय पुरूष, 42 वर्षीय महिला, मासोद निवासी 39 वर्षीय महिला, सुभाष वार्ड आठनेर निवासी 28 वर्षीय युवती, 37 वर्षीय पुरूष, मोती वार्ड बैतूल निवासी 35 वर्षीय पुरूष, टिकारी बैतूल निवासी 36 वर्षीय पुरूष, गौठाना निवसी 29 वर्षीय युवक, कोठीबाजार बैतूल निवासी 64 वर्षीय महिला, महदगांव निवासी 40 वर्षीय महिला, बृज डेयरी कोसमी निवासी 55 वर्षीय पुरूष, दादा कुटी शिवाजी वार्ड निवासी 24 वर्षीय युवक, महावीर वार्ड चिरायु हॉस्पिटल के समीप निवासी 42 वर्षीय महिला एवं 29 वर्षीय युवक तथा कालापाठा निवासी 56 वर्षीय पुरूष शामिल हैं।