Sun, Dec 28, 2025

Balaghat News: सड़े- गले हालत में मिला तेंदुए का शव, जांच के लिए लिया भेजा गया सैंपल

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
Balaghat News: सड़े- गले हालत में मिला तेंदुए का शव, जांच के लिए लिया भेजा गया सैंपल

Balaghat News : मध्यप्रदेश के बालाघाट से बुरी खबर सामने आई है। जहां वन विभाग की टीम ने सड़ी- गली हालत में मृत तेंदुए का शव बरामद किया है। हालांकि, मृत मिले तेंदुए के बिरसा, आर्गन और अंदरूनी अंग पूरी तरह से गल चुके थे, जिसके चलते उसका पोस्टमार्टम नहीं हो सका। बता दें कि यह मामला उकवा वन परिक्षेत्र अंतर्गत खमरिया के पास का है।

जांच के लिए भेजा

मामले को लेकर आशंका जताई जा रही है कि तेंदुए की दो हफ्ते पहले हुई है। जिस तरह से मृतक के पूरे अंग गल गए है, जिससे अंदाजा लगा पाना बेहद मुश्किल लग रहा है कि आखिर उसकी मौत कब और कैसे हुई होगी। फिलहाल, घटना की जानकारी मिलने के बाद विभागीय अमले की मौजूदगी में पशु चिकित्सक विजय मानेश्वर, ज्योति मरावी और राहुल मेरावी द्वारा उसका पीएम के दौरान तेंदुए की मौत की जानकारी के लिए उसका सैंपल लिया गया है। जिसे जांच के लिए भेजा जायेगा।

सुरक्षा पर सवाल

बता दें कि वनों में वन्यप्राणियों की बाहुलता ही उनकी जान की दुश्मन बन गई है। संरक्षित वन्यप्राणियों के शिकार के मामले अक्सर सामने आते रहे है। हालांकि, इसमें विभाग को शिकारियों को पकड़ने में मदद में मिली है लेकिन लगातार संरक्षित वन्यजीवो के शिकार ने उनकी सुरक्षा पर सवाल भी खड़े कर दिये है।

जंगल में एक तेंदुआ मृत हालत में मिला था। शव करीब 15 दिन पुराना होने से पूरी तरह से गल गया था। वहीं, पशु चिकित्सक द्वारा पोस्टमार्टम कराकर उसके सैंपल ले लिए गए हैं। पोस्टमार्टम के बाद उसी स्थान पर जलाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया। – नितेश धुर्वे, वन परिक्षेत्र अधिकारी, वन परिक्षेत्र उत्तर उकवा

बालाघाट से सुनील कोरे की रिपोर्ट