बालाघाट: पाथरी के जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

बालाघाट। सुनील कोरे| बीते 23 मई की रात लगभग 11.30 बजे मलाजखंड थाना अंतर्गत पाथरी चौकी के जंगल में सुरक्षाबलों (Security Forces) और नक्सलियों (Naxalites) के बीच एक बार फिर आमने-सामने की मुठभेड़ हुई। हालांकि इस घटना में सुरक्षाबल के सभी जवान सुरक्षित है, लेकिन रात के अंधेरे का फायदा उठाकर नक्सली ग्रुप जंगलो में भागने में कामयाब हो गया। मुठभेड़ के बाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने चार और सुरक्षाबलों की पार्टियों को जंगल की सर्चिंग में लगा दिया है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ नक्सली क्षेत्र में है, जो तेंदुपत्ता फड मुंशी के पास पहुंच रहे है। जिसके बाद सुरक्षाबलों को जंगल में सर्चिंग के लिए रवाना किया था। रात में जंगल में एक स्थान पर ठहरे जवानों ने जब थोड़े नजदीक रोशनी दिखाई दी। जिस पर सुरक्षाबलों ने आवाज लगाई तो उस ओर से सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके जवाब मंे सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की। जिसके कुछ देरबाद फायरिंग बंद हो गई। जब सर्चिंग कर रही टीम उक्त स्थल पहुंची तो वहां कोई नहीं था। सर्चिंग टीम को स्थल से एक मोबाईल फोन मिला है। जिसे सुरक्षाबलों ने जब्त कर लिया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News