Balaghat News: श्रीराम मंदिर में सीएम मोहन यादव ने की विशेष पूजा अर्चना, गाया रामभजन

भगवान श्रीराम वनवास के दौरान, रामपायली के जंगलो से गुजरे थे। जिसके कारण इस स्थान को भगवान श्रीराम के आगमन के लिए जाना जाता है।

CM Mohan Yadav

Balaghat News: आज पूरे देश में भगवान रामनवमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ पूरी भक्ति-भाव के साथ मनाया जा रहा है। अयोध्या समेत पूरे देश के राम मंदिरों में भगवान श्रीराम की पूजा की जा रही है। इसी बीच रामनवमी के पर्व पर मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के रामपायली स्थित बालाजी राम मंदिर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पहुंचकर भगवान श्रीराम की विशेष पूजा अर्चना की। इसके अलावा उन्होंने भक्तों के साथ मंदिर परिसर में जय राम, जय राम, जय सियाराम का भजन भी गाया।

जनसभा करने के लिए पहुंचे थे सीएम

गौरतलब है कि भगवान श्रीराम वनवास के दौरान, रामपायली के जंगलो से गुजरे थे। जिसके कारण इस स्थान को भगवान श्रीराम के आगमन के लिए जाना जाता है। इतना ही नहीं भगवान श्रीराम के क्रोधित रुप की प्रतिमा और मां सीता को अभयदान देने रुपी काले पत्थर की वनवासी रुपी प्रतिमा के विराजमान होने के साथ ही एक पत्थर पर उनके पग के निशान हैं, जो भगवान के वनवास के दिनों में बालाघाट में भ्रमण को दर्शाती है। आपको बता दें मुख्यमंत्री मोहन यादव लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 17 अप्रैल को जिले में जनसभा करने पहुंचे थे।


About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है– खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालो मैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।