बालाघाट, सुनील कोरे। जिले में महुआ लहान से अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। ऐसे में पुलिस द्वारा लगातार छापामार कार्रवाई की जा रही है। जहां आबकारी पुलिस ने अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्रों में छापामार कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में महुआ लहान बरामद किया।
यह भी पढ़ें:-रतलाम : मामूली विवाद में दो पक्षों में चली तलवारें, घटना सीसीटीवी में कैद
आबकारी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बकेरा और सुरवाही में कच्ची धरब का निर्माण किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए दो दिनों में 4 लाख 34 हजार रूपये का महुआ लहान बरामद किया है। जिसमें 5 जून को आबकारी पुलिस ने ग्राम बकेरा, सुरवाही और महदुली के जंगल में अलग-अलग स्थान में कच्ची शराब बनाने छिपाकर रखा गया महुआ लहान 2910 किलो महुआ लहान बरामद किया है। जिसकी कीमत लगभग 2 लाख 03 हजार 840 रुपये है। जबकि 6 जून को टीम ने वृत्त कटंगी के ग्राम गोरेघाट में बाबनथडी नदी के किनारे से अलग-अलग स्थानों से 110 प्लास्टिक की बोरियों में भरा हुआ लगभग 3300 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया है। महुआ लहान के सेंपल लेकर शेष लहान को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। जब्त किये गये महुआ लाहन की कीमत लगभग 2 लाख 31 हजार रुपये है।
यह भी पढ़ें:-पैसों के लेनदेन के विवाद में चाकू मार उतरा था मौत के घाट, दमोह पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
आबकारी पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी, अखिलेश्वर ठाकुर, एम.आर. ऊइके, रमेश कुमार पंद्रे, आबकारी उपनिरीक्षक रमाकांत बघेल, संदीप श्रीवास, संजय इवने, समस्त आबकारी आरक्षक और मुख्य आरक्षक की सराहनीय भूमिका रही।