भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले से बहुत ही दुखद घटना सामने आई है। दरअसल जिले के वारासिवनी क्षेत्र में बिजली करंट की चपेट में आकर दो लोगों की मृत्यु हो गई। सूत्रों के मुताबिक दोनों मृतक बाप -बेटी हैं।इस घटना ने आसपास के लोगों में आक्रोश भर दिया है और इलाके का माहौल काफी खराब है। लोग विभाग को इसका जिम्मेदार बता रहे हैं। मृतकों के शव को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े… ऋतिक रोशन की कथित गर्लफ्रेंड रोशन परिवार संग लंच करती आई नजर, फैंस ने लुटाया ढेरों प्यार
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग को बिजली के तार में पार्किंग की शिकायत दर्ज की गई थी, लेकिन इस पर विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया। जिसके कारण सोमवार को बाप -बेटी तार के संपर्क में आकर मारे गए। बता दें पोस्टमार्टम के बाद पुलिस इस मामले की कार्रवाई में जुट जाएगी, फिलहाल विभाग ने इस मामले में कोई बयान नहीं दिया है।