पुलिस और नक्सली मुठभेड़ में मारे गये व्यक्ति की हुई शिनाख्त

बालाघाट, सुनील कोरे| गढ़ी थाना के रिजर्व फारेस्ट क्षेत्र बसपहरा के जंगल में 6 सितंबर की अपरान्ह हुई पुलिस, सुरक्षाबलों और नक्सलियों की मुठभेड़ (Naxalite encounter) में मारे गये व्यक्ति की शिनाख्त हो गई है। मृतक लगभग 45 वर्षीय झामसिंग पिता पंचुसिंह धुर्वे छत्तीसगढ़ के झलमला थाना अंतर्गत बालसमुंद का रहने वाला है। यह व्यक्ति वहां कैसे और क्यों पहुंचा, पुलिस अब इसकी जांच कर रही है। जबकि दूसरी ओर यह बात भी सामने आ रही है कि मृतक अपने साथी के साथ क्षेत्र में मछली मारने गया था। चूंकि शाम के दौरान कुछ बंदूकधारियों ने उन्हें रोका, लेकिन वह उन्हें देखकर भागने लगे।

इस दौरान ही चलाई गई गोली लगने से झामसिंग की मौत हो गई, किन्तु पुलिस इससे इतेफाक नहीं रखती। पुलिस की मानें तो रिजर्व फारेस्ट क्षेत्र में वैसे भी किसी के जाने की मनाही है, फिर यह वहां कैसे पहुंचा? क्या वह नक्सलियों का कुरियर था या संगम सदस्य या फिर नक्सली? इसकी पतासाजी की जा रही है। चूंकि पुलिस के रिकॉर्ड में नक्सलियों के संगम सदस्य का कोई रिकॉर्ड नहीं होता है और मारे गये व्यक्ति को लेकर पुलिस के पास नक्सलियों की दर्ज रिकॉर्ड में उसका नाम नहीं है, जिससे पुलिस इस बात पर कायम है कि जंगली क्षेत्र में वह जरूर नक्सलियों का कुरियर बनकर गया होगा या फिर वह संगम सदस्य है। चूंकि पुलिस के अनुसार मृतक व्यक्ति का जहां शव मिला है, उससे कुछ ही दूरी पर सर्चिंग के दौरान पुलिस और सुरक्षाबलों की टीम ने एक पिट्टु बैग और एक भरमार बंदूक भी बरामद की है। जिससे मृतक के नक्सलियों के सहयोगी होने की संभावना प्रबल बताई जा रही है। हालांकि पुलिस का कहना है कि वह सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है, जिसमें अब पुलिस उसके परिवारवालों से भी पूछताछ करेगी। जिससे पता चल सकें कि वह आखिर यहां कैसे आया था? बहरहाल पुलिस ने मृतक के शव का फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मौजूदगी में शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News