निर्दलीय विधायक ने बनाई निर्दलीय परिषद सरकार, पढ़े पूरी खबर

बालाघाट, सुनील कोरे। प्रदेश में यह पहला मामला होगा। जहां निर्दलीय विधायक (independent mla) ने अपने दम पर परिषद का बहुमत के लिए 10 निर्दलीय वार्ड पार्षदों को जीताकर लाया और भाजपा के ऑपरेशन लोटस अभियान को फेलकर निर्दलीय परिषद सरकार (independent council government) बनाई। वारासिवनी क्षेत्र की वर्षों राजनीति में अपना डंका बजाते आ रहे निर्दलीय विधायक और प्रदेश सरकार को समर्थन देने पर बनाये गये खनिज निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने लगातार दो बार कांग्रेस में रहकर परिषद पर अपने समर्थकों को बैठाया और निर्दलीय विधायक होने के बाद भी निर्दलीय पार्षदों को परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की कुर्सी तक पहुंचाकर, अपने टाईगर जिंदा है का सबूत दिया।

यह भी पढ़े…UPSC NDA, NA II Admit Card 2022 : जारी किए यूपीएससी ने एनडीए एग्जाम के एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”