नहीं रहा कान्हा का टी-30 बाघ, हुई मौत, घायल हालत में मिला था

Published on -

BALAGHAT  NEWS :  एक ही दिन में कान्हा की टी-30 बाघ के घायल होने और देरशाम तक उसकी मौत होने की खबर ने वन्यजीव प्रेमियों को दुःखी कर दिया है। आज सुबह कान्हा से लगे कोहका ग्राम के तालाब में घायल हालत में मिले बाघ को बचाया नहीं जा सका और देर शाम उसकी मौत हो गई। कान्हा फिल्ड डायरेक्टर एस.के. सिंह ने इसकी पुष्टि की है।

सुबह घायल हालत में देखा गया था
गौरतलब हो कि 4 जून की सुबह बाघ को कोहका ग्राम के तालाब में घायल हालत में देखा गया था। जिसकी सूचना के बाद बैहर वनविभाग और कान्हा से रेस्क्यु टीम भी पहुुंची थी लेकिन बाघ की हालत और उसे जब तक लिफ्ट करने का फैसला लेते, तब तक बाघ ने दम तोड़ दिया था। इस मामले में कान्हा फील्ड डायरेक्टर एस.के. सिंह की मानें तो दोपहर में कोहका ग्राम के तालाब में घायल बाघ की सूचना के बाद जब टीम ने वहां पहुंचकर निरीक्षण किया तो पाया कि बाघ की उम्र हो गई थी और वह काफी कमजोर था। जिसे निर्देश के तहत लिफ्ट करने की तैयारी चल ही रही थी कि उसकी मौत हो गई। हमने डेथ बॉडी रिकवर कर ली है। 5 जून को विधिवत इसका पोस्टमार्टम कराकर इसका अंतिम संस्कार किया जायेगा। जिसके बाद ही पता चल पायेगा कि चोट क्यों और कैसी थी। हालांकि यह संभावना है कि बाघो के बीच संघर्ष या फिर शिकार के दौरान किसी जानवर से संघर्ष के दौरान उसे चोट लगी थी, जो रिकवर नहीं हो सकी।

बालाघाट से सुनील कोरे की रिपोर्ट 


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News