Balaghat- lumpy wreaks havoc : बालाघाट में जिले में लंपी बीमारी के फैलने से लगभग दो दर्जन से ज्यादा मवेशियों की मौत और बड़ी संख्या में मवेशियों के संक्रमित होने की जानकारी के बाद पशुओ में लंपी बीमारी के रोकथाम के लिए धारा 144 के तहत कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने संपूर्ण जिले में जनसामान्य के हित, जानमाल एवं पशुधन की सुरक्षा तथा लोकशांति को बनाये रखने के लिए संपूर्ण जिले में पशु मेला, पशु प्रदर्शनी एवं पशु हाट बाजारों को प्रतिबंधित कर दिया है।
यही नहीं बल्कि जिले में पशुओं के परिवहन, अन्य राज्यों से जिले में पशुओं के प्रवेश और पशुओं को लावारिश जंगलो, सार्वजनिक स्थलों पर चराई के लिए छोड़ने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा जारी आदेश तत्काल प्रभाव से जिले में लागु हो गया है। जिसमंे स्पष्ट आदेश है कि इसका उल्लंघन करने पर उल्लंघनकर्ता के खिलाफ धारा 188 भादंसं. 1973 के अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी।
बालाघाट से सुनील कोरे की रिपोर्ट