बालाघाट, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के बालाघाट के लांजी में नक्सलियों से मुठभेड़ की खबर सामने आई है, यहाँ पुलिस ने महिला नक्सली समेत 3 नक्सलियों को ढेर कर दिया है, इस इलाके में पिछले कुछ दिनों से लगातार नक्सली मूवमेंट की खबर मिल रही थी, हालांकि सर्चिंग अभी भी जारी है, बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के महाराष्ट्र की सीमा से सटे कादला के जंगल में बीती रात हॉकफोर्स के जवानों और नक्सलियों में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक महिला नक्सली सहित तीन नक्सलियों को हॉकफोर्स के जवानों ने मार गिराया। बालाघाट आईजी संजय कुमार, एसपी सौरभ कुमार पुलिस टीम के साथ अभी जंगल में नक्सलियों की सर्चिंग में लगे हुए हैं। पुलिस की नक्सलियों के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कार्रवाई की पुष्टि की है मारे गए नक्सलियों के पास से घातक हथियार भी बरामद किए गए हैं। जिसमें एके 47 जैसे हथियार है, घटना बहेला थाना क्षेत्र के रोहागड़ी चौकी क्षेत्र की है। नावीस नाम का एक नक्सली डिविजन कमेटी का सदस्य था, उस पर 15 लाख रुपए का इनाम था। जबकि मनोज और रामे नाम की महिला नक्सली पर 8-8 लाख रुपए का ईनाम घोषित था।
यह भी पढ़ें…. मध्यप्रदेश : अब क्रिमिनल की नगर सरकार में “NO ENTRY”- शिवराज का फरमान
हालांकि मध्यप्रदेश के नक्सली प्रभावित इलाकों से पूरी तरह से नक्सलियों का सफाया किया जा चुका है लेकिन पिछले कुछ महीनों से बालाघाट के लांजी में नक्सली मूवमेंट की खबर पुलिस को मिल रही थी, इस क्षेत्र में नक्सली मूवमेंट पहले के मुकाबले काफी हद तक बढ़ा है। लांजी अति नक्सल प्रभावित इलाका है। लांजी से 15 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत खांडापाडी के ग्राम कंदला के जंगल में मुठभेड़ हुई है। पुलिस एनकाउंटर में विस्तार दलम प्लाटून 56 और दड़ेकसा दलम के यह तीन नक्सली ढेर हुए हैं। पुलिस ने इनके पास से AK-47 बंदूकें बरामद की हैं। वही मौके से कुछ नक्सलियों के भागने की खबर है, वही हॉकफोर्स फिलहाल मौके पर मोर्चा संभाले हुए है।