लांजी में मिले नक्सली संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी के पर्चे, पुलिस ने बढ़ाई सर्चिंग

बालाघाट। सुनील कोरे| प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नक्सलियो द्वारा 28 जुलाई से 03 अगस्त तक भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) एम.एम.सी जोनल कमेटी (नक्सलियो) के द्वारा शहीदी सप्ताह मनाया जा रहा है। शहीदी सप्ताह से एक दिन पूर्व 26-27 जुलाई दरमियानी रात नक्सलियों ने लांजी क्षेत्र में पर्चे फेंककर लोगो से शहीदी सप्ताह मनाने का आव्हान किया है। इस आशय के पर्चे, पोस्टर लांजी क्षेत्र से लगे बकरामुंडी नंदोरा मार्ग के बीच कटंगनाला के पास मिले है। जिसे 27 जुलाई को लांजी पुलिस ने बरामद कर लिया है। जिसके बाद पुलिस ने सर्चिंग को और बढ़ा दिया है और इस क्षेत्र में पुलिस नक्सलियों की उपस्थिति का पता करने में जुट गई है।

दरअसल, पुलिस और नक्सली बीच हुई मुठभेड में मारे गये कामरेट चारू मंजुमदार कॉमरेड कन्हाई चटर्जी सहित चार नक्सली नेताओ की याद में नक्सलियो के द्वारा प्रतिवर्ष 28 जुलाई से 03 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाया जाता है, जहां नक्सलियो के द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रो में उन नेताओ की याद में स्मृति चिन्ह बनाकर कार्यक्रम आयोजित करते है। वही शहीदी सप्ताह के पूर्व नक्सली, नक्सल प्रभावित क्षेत्र के जंगलो में पर्चे, पोस्टर फेंककर लोगो से भी शहीदी सप्ताह मनाने की अपील करते है। वही जगह-जगह पर नक्सली विचारधारा के बेनर भी बांधते है। शहीदी सप्ताह के तारतम्य में नक्सलियो द्वारा बकरामुंडी नांदोरा मार्ग के बीच कटंगनाला के पास 26-27 जुलाई की मध्य रात्रि पर्चे फेंके। जहां पर्चो में लोगो से पीएलजीए में भर्ती होने का आव्हान किया है और यह भी कहा है कि हर दमन को मुंहतोड जवाब देते हुए, उसे हरायेगें और नवजनवादी कं्राति को सफल करेगें। जनता के हितो की लडाई लडते हुए वे अपनी जान भी दे देगें और जनता को शोषण से मुक्ति दिलाकर समानता का साम्राज्य कायम करेगें।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News