बालाघाट,सुनील कोरे
बालाघाट जिले में कोरोना मरीजो की तादाद निरंतर बढ़ती जा रही है। अगस्त में ही एक सप्ताह में दो दर्जन से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए है। शुक्रवार 7 अगस्त को सामने आये 5 मरीजो को मिलाकर जिले में संक्रमित मरीजो का आंकड़ा डेढ़ सौ के पार हो गया है। जिले में अब तक संक्रमित मरीजो की संख्या 156 हो गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 6 अगस्त को देर रात्रि में आईसीएमआर लैब जबलपुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार बालाघाट जिले में 05 और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। यह मरीज लांजी और किरनापुर तहसील के हैं। इनमें से चार मरीज लांजी तहसील के हैं और एक मरीज किरनापुर तहसील का है। यह पांचों मरीज क्वारंटाईन सेंटर में रखे गए थे। इन सभी मरीजों को उपचार के लिए आईटीआई के पीछे बूढ़ी बालाघाट में बनाएंगे कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। इन मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री का पता किया जा रहा है इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 156 मरीज कोरोना पाजेटिव पाए जा चुके हैं इनमें से 130 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 26 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।