Madhyapradesh-Gold Recovered in Balaghat : बालाघाट में पिछले दिनों गुजरी बाजार के पास काम्पलेक्स में स्थित प्रकाश गोल्ड रिफायनरी में गलाने आये सोने के बिस्कुट और चूरा को लेकर फरार आरोपी प्रकाश पंवार को पुलिस ने मय के साथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी में बालाघाट पुलिस को महाराष्ट्र पुलिस का काफी अच्छा सहयोग मिला और आरोपी प्रकाश पंवार को सांगली से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोने लेकर भागे बेईमान कर्मी से एक किलो 11 ग्राम सोना लेकर बरामद किया है।
सोना गलाने के नाम पर सोना एकर भाग गया था कर्मचारी
गौरतलब हो कि प्रकाश रिफायनरी में कुछ समय से कार्यरत कर्मी प्रकाश पंवार, विगत दिनों व्यापारियों द्वारा गलाने आये 13 सोने के बिस्कुट और चूरा को लेकर भाग गया था। दिन दहाड़े सनसनीखेज घटित इस वारदात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को मय सोने के बिस्कुट और चूरा के साथ पकड़ा है। कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक कि आरोपी की लोकेशन लगातार बदल रही थी। जिसे बड़े ही गंभीरता से फॉलों किया जा रहा था। महाराष्ट्र पुलिस के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार कर एक किलो 11 ग्राम सोना बरामद कर लिया गया है। हालांकि इसने पुणे में किसी गणेश नामक व्यक्ति को कुछ देने की बात कही है। इसके अपराधिक रिकॉर्ड को सांगली पुलिस से मंगाया जा रहा है। साथ ही व्यापारियो से अपील है कि वह किसी कर्मी पर भरोसा करके रखते है तो उसके बार में पहले पूरी जानकारी जुटा ली जाये।
बालाघाट से सुनील कोरे की रिपोर्ट