बालाघाट। सुनील कोरे| बालाघाट जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में निरंतर बढ़ोत्तरी हो रही है। बुधवार को जबलपुर से आये 8 सैंपल और बालाघाट में लगी ट्रू-नॉट मशीन से 2 सैंपल कोरोना पॉजिटिव आये है। जिससे जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 84 हो गई है। जिसमें 30 एक्टिव मरीज का उपचार कोविड केयर हेल्थ सेंटर में किया जा रहा है, जबकि 54 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके है।
बताया जाता है कि कोरोना बीमारी का पीक टाईम आ गया है, जिससे भविष्य में और मरीजों के मिलने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। हालांकि बालाघाट जिले में अब तक जितने भी मरीज मिले है, वह बाहर से आने वाले लोग ही है, जिन्हें या उनके संपर्क में आने वाले लोग कोरोना पॉजिटिव मिल रहे है।
22 जुलाई को प्राप्त कोरोना संदिग्ध मरीजों के सेंपल की रिपोर्ट के अनुसार 10 और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये है। इस प्रकार जिले में एक्टिव कोरोना पाजेटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है। कोरोना पॉजिटिव पाये गये इन मरीजों को उपचार के लिए कोविड अस्पताल आईटीआई के पीछे, बुढ़ी बालाघाट में भर्ती कराया जा रहा है। इन सभी मरीजों की कांटेक्ट हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है। कांटेंक्ट हिस्ट्री का पता लगाने के साथ इन मरीजों के संपर्क में आये सभी लोगों के सेंपल लेकर उनका कोरोना टेस्ट कराया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडेय ने बताया कि आज 22 जुलाई को बालाघाट जिले के संदिग्ध कोरोना मरीजों में से 10 मरीजों के सेंपल कोरोना पॉजिटिव पाये गये है। इसमें से दो सेंपल जिला चिकित्सालय बालाघाट की ट्रू-नाट लैब में और 08 सेंपल आईसीएमआर लैब जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव पाये गये है। 22 जुलाई को जिन मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। उनमें एक मरीज बिरसा तहसील के ग्राम पिपरटोला, एक मरीज ग्राम बहेराभाटा, एक मरीज लांजी तहसील के ग्राम वारी, तीन मरीज किरनापुर, एक मरीज किरनापुर तहसील के ग्राम पिपरझरी, एक मरीज बैहर एवं दो मरीज बालाघाट नगर के मोतीनगर के है।
इन कोरोना पॉजिटिव मरीजों में पिपरटोला बिरसा की युवती इंदौर से आई है। ग्राम बहेराभाटा की महिला मरीज पूर्व में दमोह की पॉजिटिव आई महिला के संपर्क में आयी थी। लांजी तहसील के वारी का मरीज हैदराबाद से आया है। किरनापुर एवं पिपरझरी के चार मरीज हैदराबाद से आए हैं। बैहर का मरीज भोपाल से आया है और मोतीनगर बालाघाट के दोनों मरीज भी भोपाल से आए हैं. यह सभी कोरोना पॉजिटिव पाये गये मरीज क्वेरंटाईन सेंटर में रखे गए थे।
यह सभी मरीज हैदराबाद, भोपाल एवं देश के अन्य कोरोना हॉटस्पाट शहरों से आये थे।
इस प्रकार जिले में उपचार के लिए भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है। बालाघाट जिले में इस प्रकार बालाघाट अब तक कुल 84 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये जा चुके हैं। इसमें से 54 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 30 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।