जनता में भाजपा सरकार के प्रति तीव्र आक्रोश : कमलेश्वर पटेल

Published on -

BALAGHAT NEWS : जन आक्रोश यात्रा के दौरान जनता में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के खिलाफ महंगाई बढ़ाने का, भ्रष्टाचार करने का, रोजगार समाप्त कर बहनों को गुमराह करने का आक्रोश दिखा और कांग्रेस को जो समर्थन मिला, उससे साफ जाहिर है की प्रदेश में कांग्रेस की प्रचंड लहर चल रही है और यही वह लहर है जो कांग्रेस की प्रचंड जीत का आधार बनेगी यह कहना है विधायक एवं पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल का, उन्होंने  बालाघाट जिले की विभिन्न जनसभाओं में यह बात कही।

भाजपा सरकार युवाओं का भविष्य चौपट कर रही
विधायक कमलेश्वर  पटेल ने कहा की 19 वर्ष की प्रदेश के मुख्यमंत्री को कभी ‘लाडली बहना’ की याद नहीं आई। अब जाते-जाते लाडली बहन को एक हजार रुपए व सस्ती गैस टंकी गत रक्षाबंधन पर देने को कहा था जिसे नही दिया गया। कमलेश पटेल ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने लायक है, ये उत्साही कार्यकर्ता भाजपा के कुशासन एवं कुप्रबंधन का अंत कर कांग्रेस सरकार की स्थापना करेंगे। विधायक कमलेश पटेल ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार युवाओं का भविष्य चौपट कर रही है। शिक्षित युवाओं को नौकरी नहीं व अध्ययनरत अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति व पिछड़ा वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं देने से उनका भविष्य प्रभावित हो रहा है। भाजपा सरकार ने मप्र को घोटाला प्रदेश बना दिया है। प्रदेश में शिक्षक भर्ती घोटाला,नर्सिंग घोटाला,व्यापम घोटाला,खाद्यान्न घोटाला, आवास घोटाला सहित सैकड़ो घोटाले करके भ्रष्टाचार व अत्याचार को बढ़ावा दिया है।

‘जन आक्रोश रैली’

विधायक कमलेश्वर पटेल ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार आदिवासी एवं गरीब विरोधी है। सीधी जिले का पेशाब कांड,अनूपपुर,झाबुआ,देवास गुना जिले सहित पिछले 18 वर्षों में प्रदेश के अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति एवं गरीबों पर अत्याचार कर मानवता को शर्मसार करने का काम किया है,इसमें अपराधी भाजपा के नेता ही हैं। विधायक कमलेश्वर पटेल ने जनसभा में भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। ‘जन आक्रोश रैली’ में उन्होंने कहा कि बढ़ती बेरोजगारी, महिलाओं पर अत्याचार और किसानों के मुद्दे पर मुख्यमंत्री मौन हैं। इन 18 सालों में मप्र को बेरोजगारी और नफरत के सिवा कुछ नहीं दिया। इससे प्रदेश की जनता नाराज है व जन-जन में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने एक हज़ार गौशालाएं बनाकर चार हजार गौशालाओं के निर्माण की मंजूरी प्रदान की थी किंतु भाजपा ने निर्वाचित सरकार की खरीद फरोख्त करके जनादेश का अपमान किया है।
विधायक कमलेश्वर पटेल ने आगे सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि भाजपा की जन विरोधी नीतियों एवं कांग्रेस की रीति नीति, 11 वचन को घर-घर जाकर बताएं। इस मौके पर AICC जन आक्रोश यात्रा के समन्वयक कुलदीप नागरा,विधायक एवं पूर्व उपाध्यक्ष, मप्र विधानसभा हिना कावरे, विधायक श्री संजय उइके, उपाध्यक्ष, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी व पूर्व सांसद विश्वेश्वर भगत, पूर्व विधायक श्री मधु भगत,पूर्व सांसद बोध सिंह भगत ने भी जनसभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अध्यक्ष जिला महिला कांग्रेस कमेटी रचना लिल्लहारे, कांग्रेस नेता विक्की पटेल,महामंत्री, मप्र युवा कांग्रेस प्रकाश सिंह परिहार, कांग्रेस नेता करुणासिंधु परौहा, कांग्रेस नेत्री अनुभा मुंजारे सहित अन्य नेता उपस्थित थे।

ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली
जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक कमलेश्वर पटेल ने कहा कि प्रदेश में भाजपा के पिछले 18 वर्ष के कुप्रबंधन एवं कुशासन से नौजवान, महिलाएं, किसान एवं आमजन परेशान और बेहाल हैं। विधायक कमलेश्वर पटेल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मध्य प्रदेश में शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली की जाएगी।
कांग्रेस के रूट चार्ट क्रमांक 3 की जन आक्रोश यात्रा प्रभारी,CWC सदस्य विधायक श्री कमलेश्वर पटेल ने सभी के साथ मिलकर प्रदेश सरकार के खिलाफ ‘जन आक्रोश यात्रा’ निकाली। भाजपा सरकार की मध्य प्रदेश में पिछले 18 वर्षों से जन विरोधी नीतियों,बढ़ते भ्रष्टाचार व अत्याचार पर मुखर होते हुए विधायक श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश के नौजवानों को भाजपा ने ठगने का काम किया है। नर्सिंग घोटाला, पटवारी भर्ती परीक्षा घोटाला, शिक्षक भर्ती घोटाला व व्यापम घोटाले जैसे षड्यंत्र करके ईमानदार एवं सच्चे नौजवान का हक छीनकर उसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाया है । जनसभा के बाद प्रमुख नेता रथ पर सवार होकर जनता जनार्दन को अभिवादन करते रहे। यात्रा का जगह-जगह पर पुष्पों से स्वागत एवं सत्कार किया। रात्रि में यात्रा कटंगी में विश्राम करेगी। शिवराज सरकार की नाकामी के 18 साल की नाकामी के बारे में विस्तृत रूप से बताया। विधायक कमलेश्वर पटेल ने कहा कि जन आक्रोश यात्रा का उद्देश्य भाजपा सरकार के 18 साल के कुशासन से दबी कुचली जनता के दुख-दर्द को अभिव्यक्त करना है। उन्होंने कहा कि ये जन आक्रोश मौजूदा सरकार को विदा करने के लिए तत्पर है ताकि प्रदेश की जनता में नया जोश आए और यहां एक जनप्रिय सरकार बने।

कांग्रेस के 11 वचन

विधायक कमलेश्वर पटेल ने कहा कि मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष श्री कमलनाथ ने कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ, महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह, 500 रुपये में गैस सिलेंडर, 100 यूनिट बिजली माफ, 200 यूनिट का बिल हाफ, 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण का लाभ। जातिगत जनगणना का लाभ, सिंचाई के पुराने बिजली बिल माफ, 12 घंटे सुनिश्चित सिंचाई बिजली का रास्ता साफ, किसान आंदोलन के मुकदमें माफ, किसानों को 5 हाॅर्स पॉवर बिजली बिल माफ करने जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं को कांग्रेस सरकार बनने के बाद लागू की जाएगी यह वचन है। जन आक्रोश यात्रा में विधायक कमलेश्वर पटेल ने प्रमुख रूप से जनता को संकल्प दिलाया कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार का विसर्जन कर कांग्रेस सरकार की स्थापना हो।


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News