बालाघाट।सुनील कोरे
जिले में लगातार कोरोना मरीज के मिलने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को 3 और मरीज की कोरोना सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमे किर्गिस्तान से आई एक मेडिकल स्टूडेंट के घर और उसके निवास की गली को आज सुबह प्रशासनिक अमले ने कंटेंनमेंट क्षेत्र घोषित कर बेरिकेट लगाकर सील कर दिया। वहीं लड़की के विदेश से आने की जानकारी नही देने पर पिता के खिलाफ पुलिस में आपराधिक मामला दर्ज किया जा रहा है। सूत्रों की माने तो संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है।
हालांकि सीएचएमओ डॉ. मनोज पांडेय ने 3 मरीज के पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। आज सुबह प्रशासनिक अमले में शामिल तहसीलदार रामबाबु देवांगन और नपा सीएमओ दिनेश बाघमारे की मौजूदगी में पॉजिटिव पाई गई युवती के घर और गली को कंटेंनमेंट क्षेत्र के रूप में सील करने की कार्यवाही की गई।