चोरों के शक में हुई थी विक्की मेश्राम की हत्या, 6 आरोपी गिरफ्तार

बालाघाट, सुनील कोरे
5 अगस्त की सुबह जिला मुख्यालय से लगे बड़ी कुम्हारी में सड़क से लगभग सौ मीटर दूर नगरीय क्षेत्र के शांतिनगर निवासी कमलेश उर्फ विक्की मेश्राम का शव मिला था। संदेहास्पद परिस्थिति में विक्की मेश्राम की मौत की, शुरूआत से ही उसकी हत्या किये जाने की आशंका जाहिर की जा रही थी, जो पीएम रिपोर्ट के बाद सच साबित हुई। मृतक की पीएम रिपोर्ट में दम घोटने से हुई मौत के बाद मामले में कोतवाली पुलिस ने धारा 302 के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया था। पुलिस को मामले की विवेचना के दौरान पता चला कि चोरो के शक में विक्की मेश्राम की हत्या की गई। जिसमें पुलिस ने बड़ी कुम्हारी माताटोला निवासी 18 वर्षी दीनु उर्फ राजकुमार पिता गणेश लिल्हारे, 24 वर्षीय विजय पिता श्रीमान ठकरेले, 33 वर्षीय अर्जुन यादव पिता राजेन्द्र यादव, 19 वर्षीय शंकर पिता धनीराम मेश्राम, 52 वर्षीय भाऊलाल पिता ईसबलाल दमाहे और 30 वर्षीय मानकचंद पिता देवलाल ठकरेले को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने चोरो के शक में युवक कमलेश उर्फ विक्की मेश्राम के साथ मारपीट कर नाक और मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी थी।

कमलेश उर्फ विक्की मेश्राम के अंधे हत्याकांड का आज 7 अगस्त को पुलिस ने खुलासा किया। कंट्रोल रूम में आयोजित मामले की प्रेसवार्ता के दौरान एडीएसपी प्रतिपालसिंह महोबिया ने हत्याकांड की जुड़ी सभी पहलुओं की जानकारी प्रेस को दी। इस दौरान सीएसपी अपूर्व भलावी और कोतवाली थाना प्रभारी मंशाराम रोमड़े मौजूद थे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News