महिला पंचायत प्रतिनिधियों के साथ किया जायेगा ग्राम का विकास : कावरे

Amit Sengar
Published on -

बालाघाट,सुनील कोरे बालाघाट (Balaghat) जिले और संभवतः प्रदेश की पहली ऐसी पंचायत होगी, जहां निर्विरोध सरपंच से लेकर उपसरपंच और पंच तक सभी महिलायें निर्वाचित हुई है। हालांकि अधिकारिक घोेषणा होना बाकी है, लेकिन एकल नामांकन के कारण, यह पूर्व निर्धारित हो गया है कि प्रदेश शासन के आयुष मंत्री के गृहग्राम बघोली पंचायत का प्रतिनिधित्व पूरी महिलायेें करेगी। जिसको लेकर 6 फरवरी को पंचायत के नामांकन के अंतिम दिन आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने इसकी अधिकारिक जानकारी प्रेस से साझा की। बघोली पंचायत में सरपंच से लेकर उपसरपंच और महिला पंचो का निर्विरोध, आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे की पहल और गांव के बुजुर्ग, पुरूष, युवा और महिलाओं के आपसी सामंजस्य से ही संभव हो सका है।

यह भी पढ़े…अजब गजब : अब जो दिया बीमारी का परवाना, हर हाल मे नौकरी से होगा जाना


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”