बागी ने बिगाड़ा बीजेपी का खेल! बंपर वोटिंग से उम्मीदवारों में हड़ंकप

voting-percent-high-in-balaghat-

भोपाल/बालाघाट। 

मध्य प्रदेश के बालाघाट लोकसभा संसदीय क्षेत्र में इस बार 70.42 फीसदी मतदान का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि, 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां 68.3% वोटिंग हुई थी। इस बार वोटिंग प्रतिशत बढ़ा है जिससे उम्मीदवारों की धड़कनें भी बढ़ गई हैं। बीजेपी ने इस बार यहां से वर्तमान सांसद बोधसिंह भगत का टिकट काट कर पूर्व विधायक रहे ढाल सिंह बिसेन को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, कांग्रेस ने यहां से मधु भगत को टिकट दिया है। लेकिन इस सीट पर बीजेपी से टिकट कटने से बागी हुआ भगत सिंह ने समीकरण बिगाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वह निर्दलीय चुनाव लड़े हैं। उनके अलावा सपा-बसपा गठबंध के तहत कांकेर मुंजारे को उम्मीदवार बनाया है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News