Barwani News: मध्य प्रदेश में चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है। प्रदेश भर में पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बड़वानी जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान अंतर्राज्यीय एक शख्स से 3 लाख रुपए की नकदी बरामद की है।
अंतर्राज्यीय सीमा पर पकड़ी गई नकदी
मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा पर पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। बिजानस पुलिस चौकी और एफएसटी की टीम ने संयुक्त रुप से चेकिंग कर रही थी। जहां बिजासन घाट चेक पोस्ट पर पुलिस ने एक वाहन को रुकवाया। जांच के दौरान इंदौर निवासी उमाकांत नामक शख्स के पास से 3 लाख रुपए की नकदी मिली।
वैध कागजात न मिलने पर जब्त की नकदी
पुलिस की टीम को वैध कागजात न मिलने पर 3 लाख रुपए को जब्त कर लिया गया। वहीं शख्स को डीजीसी कमेटी के समक्ष वैध कागजात पेश करने के लिए कहा गया। आपको बता दें इस कार्रवाई में ग्रामीण थाना प्रभारी गिरवर सिंह जलोदिया, बिजासन चौकी प्रभारी अनिल दसोंधी, डिप्टी रेंजर धर्मेंद्र मुजाल्दे, सीआरपीएफ बटालियन इंस्पेक्टर मुश्ताक अहमद, एएसआई दिनेश कुमार सिंह, प्रमोद कुमार, मध्य प्रदेश शस्त्र पुलिस नानसिंह गहलोत, पीएचई राकेश नरगावे, मयाराम राठौर, विवेक ईकवाले मंडी विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रही।