MP School: शिक्षकों का रुकेगा वेतन-इन्क्रीमेंट, छात्रों को पढ़ाएंगे अधिकारी, ये निर्देश जारी

teacher recruitment

भोपाल, बड़वानी/डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में दोबारा से स्कूल खुल गए है, जिसके बाद शिक्षकों से लगातार उपस्थिति रहने को कहा जा रहा है और ऐसा ना करने पर निलंबन की कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच बड़वानी कलेक्टर ने स्कूल से अब अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित ना रहने वाले शिक्षक को निलंबित करने की बजाय उनका वेतन और इन्क्रीमेंट रोकने का फैसला किया है। इसके साथ ही निर्देश दिए है कि जिला अधिकारी भी स्कूलों में जाकर अपनी रुचि के विषय छात्रों को पढ़ाएं।

SC/ST को प्रमोशन में आरक्षण देने का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित

बड़वानी कलेक्टर  शिवराज सिंह वर्मा ने समय सीमा बैठक में उपस्थित समस्त जिला अधिकारियों एवं वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े हुए समस्त विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभिन्न विभागो के पदाधिकारियों के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान यह उभर कर आया है कि कई शिक्षक अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित है, जिन्हें जिला स्तर से निलंबित भी किया जा रहा है, लेकिन अब निर्णय किया गया है कि निरीक्षण के दौरान जो शिक्षको अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित मिलेंगे, यदि वे एक दिन अनुपस्थित थे तो उनका 1 सप्ताह का वेतन और 1 वेतन वृद्धि रोकने तथा 5 दिन सतत अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने पर संबंधित शिक्षक का पूरे माह का वेतन और 2 वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही की जायेगी।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)