बैतूल, वाजिद खान। मध्यप्रदेश में बैतूल ( Betul) के सौसर नगर परिषद के सीएमओ की गाड़ी ने ट्रेक्टर ट्राली को टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए। हालांकि इस दुर्घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है लेकिन नगर परिषद के सीएमओ बाल बाल बच गए।
यहां भी देखें- Good News: कर्मचारियों की पेंशन में जल्द होगी 8500 की बढोतरी! जानें कैसे?
घटना बेतूल शहर से बाहर फोरलेन पर हुई और अब इस दुर्घटना की जांच बैतूल बाजार पुलिस कर रही है । दरअसल यह घटना शुक्रवार सुबह 8 बजे बैतूल भोपाल फोरलेन पर बैतूल बाजार के पास वंश ढाबे के आगे हुई जब सौसर नगर परिषद के सीएमओ सुरेंद्र कुमार बुलेरो जीप से भोपाल मीटिंग के लिए जा रहे थे। इसी दौरान वंश ढाबे के आगे एक किसान महिंद्रा ट्रैक्टर ट्राली से गन्ना लेने खेत पर जा रहा था और पीछे से आ रही बुलेरो जीप ट्रैक्टर में जा घुसी।
यहां भी देखें- MP News: शिवराज सरकार की बड़ी तैयारी, रिपोर्ट होगी तैयार, इन जिलों को मिलेगा लाभ
टक्कर इतनी जोरदार थी कि आश्चर्यजनक रूप से ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए और बुलेरो जीप भी क्षतिग्रस्त हो गई।गनीमत है कि इस भीषण दुर्घटना में किसी को चोट नही आई। सीएमओ के बुलेरो वाहन चालक राम भाऊ उइके ने बताया कि वह सीएमओ को लेकर भोपाल जा रहा था। इसी दौरान उनका बुलेरो वाहन सामने चल रहे ट्रेक्टर में जा घुसा और यह घटना हो गई। किसी को कोई चोट नही आई है, इसके बाद सीएमओ सुरेंद्र कुमार दूसरे वाहन से भोपाल रवाना हो गए थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यहां भी देखें- MP News: पेंशनरों को बड़ी राहत, नई व्यवस्था लागू, पेंशन में ऐसे मिलेगा लाभ
ट्रैक्टर चालक मनीष राठौर ने बताया कि उसका ट्रेक्टर महिंद्रा कंपनी का है और नया ही था।वह अपने खेत पर गन्ना लेने जा रहा था और खेत की ओर मुड़ने लगा उसी दौरान पीछे से आ रही बुलेरो जीप उल्टे साइड ट्रेक्टर में आ घुसी और ट्रेक्टर बीच से टूटकर दो टुकड़े में बट गया।
बैतूल बाजार पुलिस जांच कर दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को थाने ले आई और ट्रेक्टर मालिक और बुलेरो चालक की शिकायत दर्ज की है ।