बैतूल : खाना न मिलने से महिला ने लगाई फांसी, पति लगा रहा था राशन दुकान के चक्कर

बैतूल,वाजिद खान। बैतूल के पारदी ढाना में एक पारदी विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह भीख मांगकर गुजारा करती थी। आत्महत्या की वजह भीख का न मिलना बताया जा रहा है। उसका पति भी दो दिन से राशन की दुकान के चक्कर लगा रहा था। लेकिन उसे राशन नही मिला। वह घर लौटा तो पत्नी फांसी पर लटकी हुई थी।

यह भी पढ़े…24 घंटे के अंदर प्रदेश के तीन मंत्री कोरोना संक्रमित, अब कृषि मंत्री की रिपोर्ट आई पाज़िटिव


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”