बैतूल, वाजिद खान। मध्य प्रदेश के बैतूल शहर के व्यावसायिक क्षेत्र कोठी बाज़ार में एक ज्वेलर्स पर मंगलसूत्र चोरी होने का मामला सामने आया है । सीमेंट रोड कोठी बाजार में स्थित श्री मामाजी ज्वेलर्स में कल शुक्रवार को दिनदहाड़े दम्पति ने करीब 2 लाख 20 हजार रुपए कीमत का 40 ग्राम वजन का मंगलसूत्र चोरी किया। शनिवार देर शाम को कोतवाली में मामला दर्ज हुआ। जिस ऑटो से दम्पत्ति आए और गए थे, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें… जबलपुर में निर्माणाधीन फ्लाइओवर का सीमेंट का एक हिस्सा गिरा, बाल-बाल बचे लोग
श्री मामाजी ज्वेलर्स संचालक पंकज तांतेड़ ने बताया कि मंगलसूत्र चोरी होने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है । फुटेज पुलिस को दे दिए है जिसमे दंपति दिख रहे है। वही कोतवाली टीआई अपाला सिंह के अनुसार मामाजी ज्वेलर्स के जो मालिक है उन्होंने बताया है कि कल उनके यहां 4 बजे दो लोग आए थे जिनकी उम्र 45 से 50 वर्ष के आसपास थे उन्होंने मंगलसूत्र दिखाने का बोला फिर उसी बीच मंगलसूत्र उठा लिया और फिर वह दुकान से चले गए, दुकान मालिक को बहुत देर बाद इसकी जानकारी लगी जब उन्होंने स्टॉक चेक किया तब पता चला, सीसीटीवी चेक करने पर चोरी का पता चला, फिलहाल ज्वेलर्स ने आवेदन दिया है अपराध कायम किया गया है विवेचना की जा रही है।