बैतूल,वाजिद खान। बैतूल (betul) में एक कंपनी में काम करने वाले मजदूर ने सुपरवाइजर को लोहे की रॉड मारकर मौत के घाट उतारकर फरार हो गया था। जिसे पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है l
यह भी पढ़े…खत्म हुआ Virat Kohli के फैंस का इंतजार, 1020 दिन बाद खिलाड़ी ने जड़ा शतक
बता दें कि घटना चिचोली थाना क्षेत्र की महुपानी गांव की है जहां एक कंपनी कोल्ड स्टोरेज वेयर हाउस बना रही है। 18 अगस्त की रात में मज़दूर राकेश वेयर हाउस के बाहर घूम रहा था l राकेश को बाहर घूमता देख सुपरवाइजर विष्णु कुशवाहा ने मना किया कि रात में बाहर मत घुमा करो बाहर मत जाया करो। इसी बात से नाराज राकेश ने लोहे की सब्बल से सुपरवाइजर विष्णु कुशवाहा के साथ मारपीट कर फरार हो गया। घायल विष्णु की इलाज के दौरान मौत हो गई थी l
यह भी पढ़े…Balaghat News : मध्यान्ह भोजन में कड़ी-पकौड़ा खाने से स्कूली बच्चों की बिगड़ी हालत, जानें
मृतक के परिजन की शिकायत पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। आरोपी दूसरे जिले का होकर घटना दिनांक से फरार था, आरोपी के पास मोबाइल भी नही था जिसकी वजह से पुलिस उस तक पंहुच नही पा रही थी। जिसकी तलाश हेतु एसपी सिमाला प्रसाद ने टीम गठित की थी l आज पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेसवार्ता में शाहपुर एसडीओपी पल्लवी गौर ने बताया कि आरोपी राकेश को 8 सितंबर को ईटारसी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर न्यायालय बैतूल पेश किया गया है।