बैतूल पुलिसकर्मियों की मानवता की हो रही सराहना, जानिए किस मामले में

indore

बैतूल,वाजिद खान। मध्यप्रदेश के बैतूल (betul) में पुलिस (betul police) का मानवीय चेहरा सामने आया है जिसको लेकर पुलिस कर्मियों की सराहना जमकर की जा रही है। मामला बैतूल जिले का है जहां पर पुलिसकर्मियों ने जंगल में ट्रैक किनारे कटे हुए शवों के टुकड़ों को ना सिर्फ पन्नियों में सुरक्षित किया बल्कि लकड़ी का स्टे्रचर बनाकर 5 किलोमीटर तक लाया भी। इसके बाद ग्रामीणों ने ट्रैक्टर ट्राली उपलब्ध कराकर पुलिसकर्मियों की मदद की जिसके बाद शव को जिला अस्पताल लाया गया जहां उसका पोस्टमार्टम कराने के उपरांत अंतिम संस्कार कर दिया गया।

यह भी पढ़े…सहायक समिति प्रबंधक के घर EOW छापा, मिला नकद, जेवर, अवैध पिस्टल सहित गाड़ियों और प्रॉपर्टी का जखीरा


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”