सरकारी स्कूलों के 40 बच्चों को नीट में मिली कामयाबी, कलेक्टर ने किया सम्मानित

Published on -

BETUL NEWS : मध्य प्रदेश के बैतूल में सरकारी स्कूलों के 40 बच्चों का नीट की परीक्षा में चयन हुआ है। यह उपलब्धि जिला प्रशासन के द्वारा बोर्ड परीक्षा खत्म होने के बाद से ही हर विकासखंड स्तर पर प्रारंभ की गई निशुल्क कोचिंग के माध्यम से मिली है। जिले से नीट (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा) में चयनित विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों एवं निशुल्क कोचिंग देने वाले शिक्षकों से कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने गुरूवार को चर्चा की। विद्यार्थियों को पुष्प गुच्छ प्रदान कर उज्जवल भविष्य शुभकामनाएं दीं।

छात्रों को किया प्रोत्साहित 

इस दौरान उन्होंने 10वीं एवं 12वीं कक्षा में शत् प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने वाले स्कूलों के प्राचार्यों को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिलाष मिश्रा, जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त शिल्पा जैन एवं जिला शिक्षा अधिकारी अनिल सिंह ठाकुर मौजूद थे। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि जिले के विद्यार्थियों को बेहतर कैरियर प्रदान करने के लिए निशुल्क आवासीय कोचिंग प्रारंभ की गई थी, जिसके अच्छे परिणाम सामने आए है। शिक्षा एवं जनजातीय कार्य विभाग के स्कूलों से 40 बच्चे नीट परीक्षा में चयनित हुए हैं। इन बच्चों को अच्छे महाविद्यालयों में प्रवेश दिलाने के लिए विशेषज्ञों द्वारा काऊंसलिंग का मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाएगा। इन बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए यथा संभव शासकीय योजनाओं के माध्यम से अध्ययन में सहूलियत प्रदान की जाएगी। इन विद्यार्थियों को जिन शिक्षकों ने कोचिंग प्रदान की उनका भी प्रयास सराहनीय है। उन्होंने नीट उत्तीर्ण विद्यार्थियों से कहा कि वे कभी भी किसी भी तरह के मार्गदर्शन के लिए जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क कर सकते है।

प्राचार्यों का भी सम्मान किया गया 

इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिलाष मिश्रा ने कहा कि जिले में शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार लाने के लिए ग्रासरूट स्तर से प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके अच्छे परिणाम भी परिलक्षित हो रहे है। आगामी दिनों में जिले में संघ लोक सेवा आयोग व राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं के लिए भी कोचिंग उपलब्ध कराने की योजना है।बैठक में निशुल्क कोचिंग व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के लिए विद्यार्थियों को सुझाव दिए गए। साथ ही कोचिंग में अंग्रेजी की पढ़ाई करवाने के लिए कलेक्टर द्वारा कहा गया। इस दौरान 10वीं एवं 12वीं में शत् प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने वाले प्राचार्यों का भी सम्मान किया गया। जनजातीय कार्य विभाग के स्कूलों के 14 विद्यार्थी नीट परीक्षा में चयनित, कलेक्टर द्वारा जिले में प्रारंभ की गई निशुल्क आवासीय कोचिंग के फलस्वरूप जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत संचालित स्कूलों से 14 विद्यार्थियों का नीट परीक्षा में चयन हुआ है।

बैतूल से वाजिद खान की रिपोर्ट 


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News