MP में 8वें दिन संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने अनूठे अंदाज में किया विरोध प्रदर्शन, पढ़े पूरी खबर

Betul News : मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में अपनी दो सूत्री मांगों के लिए 15 दिसंबर से हड़ताल कर रहे संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने आज आठवें दिन अनूठे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया। धरने पर बैठे संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने आज धरना स्थल पर भैंस के बछड़े के सामने बीन बजा कर विरोध प्रदर्शन किया।

यह है पूरा मामला

बता दें कि गुरुवार को संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने सैकड़ों की तादाद में इकट्ठा होकर भैंस के बछड़े के सामने बीन बजा कर विरोध प्रदर्शन किया। संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने सरकार से उनकी 2 सूत्री मांगे पूरी करने की गुहार लगाई है उन्होंने कहा कि उनकी मांगें जल्द नहीं मानी गई तो शुरू की गई कलम बंद हड़ताल लगातार जारी रहेगी।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”