बैतूल, डेस्क रिपोर्ट। बैतूल में मोबाईल की बैटरी ने मासूम की जान खतरे में डाल दी है, दरअसल स्कूल जाते समय रास्ते में पड़ी मोबाईल की बैटरी इस मासूम ने उठा ली और खेलने लगा, अचानक बैटरी बच्चे के हाथ से नीचे गिरी और उसमें जोरदार ब्लास्ट हो गया और बच्चा इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चे का पेट फट गया और आंतें बाहर आ गईं। इसके अलावा आंख और हाथ-पैर में भी गंभीर चोट आई है। बच्चे का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें… दो दिवसीय दौरे पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, ऐसा रहेगा कार्यक्रम
घटना बैतूल के गजपुर गांव की है। मासूम चौथी कक्षा में पढ़ता है, राजा नाम का यह बच्चा अपने दोस्तों के साथ स्कूल जा रहा था कि तभी अचानक रास्ते में उसे मोबाईल की बैटरी पड़ी मिली, रास्ते मे पड़ी मोबाइल बैटरी को बच्चे ने उठा लिया और खेलने लगा। खेल-खेल में बैटरी में अचानक से ब्लास्ट हो गया। बैटरी के टुकड़े उछलकर बच्चे के पेट सहित हाथ-पैर में लगे। ब्लास्ट हुआ तो दूसरे बच्चे डरकर भाग निकले। सड़क पर पड़े लहूलुहान बच्चे को देख ग्रामीण दौड़े और बच्चे के परिवार को सूचना दी। वे उसे तत्काल जिला अस्पताल ले गए। बैटरी फटने से बच्चे के पेट और पैर में ज्यादा चोट आई है। हालांकि इलाज करने वाले चिकित्सकों की माने तो बच्चे की चोट के पास बारूद और कार्बन पार्टिकल जैसे तत्व भी मिले हैं, पुलिस के लिए यह मामला संदिग्ध हो गया है।