IT RAID : कांग्रेस MLA डागा के ठिकाने से अब तक 8 करोड़ रुपए जब्त, आज भी कार्रवाई जारी

डागा

बैतूल, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश में माफियाओं (Mafia) के खिलाफ कार्रवाई अभियान जारी है। गुरुवार को आयकर टीम (income tax team) द्वारा कांग्रेस विधायक निलय डागा (nilay daga) के ठिकाने पर छापेमारी की गई। लगातार तीन दिन चली इस छापेमारी में कई तरह की भ्रष्टाचार उजागर हुए हैं। इस दौरान कांग्रेस विधायक (congress mla) डागा के मध्य प्रदेश, बंगाल, महाराष्ट्र सहित देश के 5 शहरों में 20 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की गई थी।

वहीं रविवार आयकर विभाग टीम को कांग्रेस विधायक निलय डागा के महाराष्ट्र स्थित ठिकाने से करीबन 8 करोड़ रुपए कैश मिले हैं। इससे पहले शनिवार को करीब रात 1:00 बजे महाराष्ट्र के सोलापुर में डागा का कर्मचारी रुपए से भरा बैग लेकर भागने की कोशिश कर रहा था। जिसे आईटी टीम ने पकड़ा। इसके बाद इसी जगह पर आयकर विभाग को नोटों से भरा दूसरा बैग भी मिला है। माना जा रहा है कि आयकर विभाग भोपाल के इतिहास में सबसे बड़ी नगदी की बरामदगी है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi