बैतूल में सेवा भाव की मिसाल बना ओम आयुर्वेद हॉस्पिटल, फ्री में कर रहा मरीजों का इलाज

बैतूल, वाजिद खान। पूरे देश में जहां कोरोना (Corona) रूपी आपदा को कुछ लोगों ने अवसर बना लिया है, जहां कई लोग दवाइयों से लेकर ऑक्सीजन (Oxygen) की कालाबाजारी कर रहे है वही कई निजी अस्पतालों पर मनमानी फीस लेने के आरोप भी लग रहे है कि निजी हॉस्पिटलों ने आपदा में अवसर बनाते हुए बीमारी और बीमारों को कमाई का जरिया बना लिया है। वहीं मप्र (MP) बैतूल (Betul) में एक अस्पताल ऐसा भी है जो कोविड मरीजों का मुफ्त इलाज कर रहा है। इस निजी अस्पताल में भर्ती किये जाने वाले कोरोना मरीजों को बैड, आक्सीजन, दवा से लेकर ईलाज तक फ्री किया जा रहा है। खास बात यह है कि अस्पताल में एलोपैथिक दवा, योग, म्यूजिक थेरेपी से लेकर आयुर्वेदिक काढ़े तक इलाज में इस्तेमाल किये जा रहे है।

यह भी पढ़ें…पूर्व मंत्री ने लिखी शिवराज को चिट्ठी, पत्रकारों के लिए की ये बड़ी मांग

बैतूल के भारत भारती में ओम स्वास्थ्य एवं शिक्षा परिषद बैतूल के ओम चिकित्सालय का संचालन करती है। मूलतः यह ओम आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज और हॉस्पिटल है, जिसे समाजसेवी सोनू पाल और उनके सर्जन भतीजे डॉ संदीप पाल संचालित करते है। कोविड की दूसरी लहर शुरू हुई तो अस्पताल प्रबंधन ने कोरोना मरीजों के इलाज का बीड़ा उठाया और प्रशासन से चर्चा कर यहां 6 अप्रैल को 60 बेड का कोविड हॉस्पिटल शुरू कर दिया गया। जहां 15 ऑक्सीजन बेड की सुविधा भी शुरू की गई। यहां पिछले 27 दिन में 160 से ज्यादा कोविड मरीज भर्ती किये गए है। स्वास्थ्य विभाग इस अस्पताल को ऑक्सीजन और दवाई मुहैया करा रहा है ।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur