खेत में फंसे ट्रैक्टर को निकाल रहे युवक की दर्दनाक मौत, जानें क्या है पूरा मामला

Two employees engaged in assembly duty died

बैतूल,वाजिद खान। मध्य प्रदेश के बैतूल (Betul) जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील क्षेत्र में बुधवार को एक युवक की ट्रैक्टर पलटने और उसमें दब जाने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के समय मौके पर कई लोग भी मौजूद थे। ट्रैक्टर पलटते ही वे दौड़े और युवक को बचाने के भरपूर प्रयास किए। मगर युवक की जान नहीं बचा पाए। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़े…BJP विधायक रामेश्वर शर्मा ने दी उलेमाओं को चेतावनी, कांग्रेस पर भी किया प्रहार


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”