बैतूल, वाजिद खान| मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल (Betul) में एक 13 साल की दलित नाबालिग बालिका के साथ दुराचार कर उसकी हत्या करने की कोशिश की गई । आरोपी ने पीड़िता के सिर पर वार किया और गड्ढे में फेंक कर उसके ऊपर कांटे और पत्थर डाल दिये । घटना बैतूल के सारणी थाना क्षेत्र के घोड़ाडोंगरी इलाके की है जहां सोमवार की दरमियानी रात एक 13 साल की नाबालिग बालिका अपने खेत में काम करने गई थी ,पड़ोस खेत के मालिक ने बालिका को अकेले देख उसे बहला-फुसलाकर अपने खेत में घुमाने ले गया और उसके साथ जोर जबरदस्ती कर दुराचार किया । जब बालिका चिल्लाने लगी तो उसके साथ मारपीट की और उसके सिर पर पत्थर मार दिया ।
इसके बाद पीड़िता को बेहोशी की हालत में गड्ढे में फेंक कर जिंदा दफनाने की कोशिश की गई और उसके ऊपर पत्थर और कांटे डाल दिए । जब बालिका घर नहीं पहुंची तो परिजन उसे खेत में तलाश करने गए और उन्हें बालिका गड्ढे में पत्थरों के नीचे दबी मिली थी जिसे इलाज हेतु हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था जहाँ हालत बिगड़ने पर पीड़िता को बैतूल से भोपाल रेफर किया गया हालत ज्यादा बिगड़ने पर उसे भोपाल से नागपुर रेफर किया गया| जहाँ उसका इलाज जारी है।
इस घटना से नाराज बैतूल के युवाओं में खासा आक्रोश देखने को मिला जिसके चलते आरोपी के पुतले को बीच चौराहे पर फांसी पर टांगकर उसे आग के हवाले किया गया, साथ ही सरकार से मांग की गई कि ऐसे दरिंदो को तत्काल फांसी दी जाए ताकि आगे किसी भी बच्ची के साथ कोई आरोपी इस तरह का कृत्य करने की हिम्मत भी न करे ।