भिंड|गणेश भारद्वाज| मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड जिले (Bhind District) में गोली की गूँज आये दिन सुनाई देती है| अब ताजा मामला मिहोना थाना क्षेत्र के अचलपुरा गांव का है| जहां एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच फायरिंग (Firing) हो गई। घटनास्थल पर दो लोगों की मौत हुई है एक को गोली मारकर और दूसरे की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या की गई है।
जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर निकालने से पाइप टूटने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया| इस दौरान गोलियां चली, इससे एक व्यक्ति की मौत हो गई| वबहीं दूसरे पक्ष ने गोली चलाने वाले व्यक्ति को धारदार हथियार से हमला करके मौत के घाट उतार दिया| बीच-बचाव करने आई एक महिला भी घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है|
पुलिस के मुताबिक, अचलपुरा गांव में रहने वाले गोधन यादव और प्रभु यादव साढ़ू भाई हैं| दोनो पक्षों में लंबे समय से रंजिश चली आ रही है| आज सुबह गोधन यादव का बेटा रामवीर यादव ट्रैक्टर निकाल रहा था, इससे प्रभु यादव की पानी की पाइप दबकर टूट गई, इसको लेकर रामवीर ने हवाई फायरिंग कर दी, लेकिन हवा में चली गोली छत पर खड़े प्रभु यादव के बेटे जागेश को लग गई. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई| इसके बाद प्रभु यादव के पक्ष के लोगों ने रामवीर को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया| दो पक्षों में खुनी संघर्ष की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है|