भिंड। गणेश भारद्वाज| चम्बल अंचल में कोरोना (Corona) तेजी से पैर पसार रहा है| अंचल के भिंड जिले (Bhind District) में कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है| संक्रमण को रोकने के लिए अब जिले में दो दिन तक कर्फ्यू (Curfew) लागू रहेगा। गुरूवार और शुक्रवार को कर्फ्यू लागू रहेगा। उसके बाद 31 जुलाई तक प्रत्येक रविवार व सोमवार को टोटल लॉकडाउन (Total Lockdown) रहेगा।
कलेक्टर वीरेंद्र रावत ने बुधवार को इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश के मुताबिक कोई भी व्यक्ति बिना आवश्यक प्रायोजन के घर से बाहर नहीं निकलेगा और ना ही घर के बाहर सड़क पर अनावश्यक आवागमन करेगा| प्रतिबंधित सीमा क्षेत्र अंतर्गत बाजार एवं समस्त व्यावसायिक प्रतिष्ठान इस अवधि में पूर्णता बंद ररहेंगे| थोक सब्जी मंडी एवं फल मंडी इस अवधि में बंद रहेगी| दूध फल सब्जी मेडिकल स्टोर्स पेट्रोल पंप एवं समस्त बैंक खुले रहेंगे, फल एवं सब्जी की द्वार प्रदाय सेवा चालू रहेगी| लेकिन ठेले मुख्य बाजारों में खड़े नहीं होंगे|
बता दें कि देर शाम भिण्ड जिले में कोरोना के 10 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 253 हो गई है। जिनमें एक्टिव मरीज 107 और स्वस्थ्य मरीज 146 है।
2 जुलाई और 3 जुलाई को #टोटल_लोकडाउन रहेगा। इसके अतिरिक्त 31 जुलाई 2020 तक प्रत्येक रविवार और सोमवार को टोटल लॉक डाउन रहेगा। @JansamparkMP @CMMadhyaPradesh @commchambal pic.twitter.com/ZA4zJvtoMF
— Collector Bhind (@BhindCollector) July 1, 2020