हॉटस्पॉट जिलों से आने वाले बाहरियों की सूचना देने पर 500 रुपए का इनाम

भिंड| मध्य प्रदेश के भिंड में कोरोना से जिले की सुरक्षा के लिए कलेक्टर ने एक अनोखी इनामी योजना का एलान किया है| इंदौर, भोपाल, उज्जैन सहित देश के अन्य राज्यों के हॉट स्पॉट जिलों से आने वालों की सूचना देने पर भिंड कलेक्टर छोटे सिंह 500 रुपये का इनाम देंगे। प्रशासन ने जिले की सीमाओं पर सख्ती बढ़ा दी है और बाहर से आने वालों की सीमा पर ही स्क्रीनिंग की जा रही है। कलेक्टर छोटे सिंह ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना संक्रमण का एक भी मरीज नहीं मिला है| वहीं भिंड के पड़ोसी जिले मुरैना में कोविड-19 के 14 मरीज पाए गये हैं|

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के अलावा हर वह मुमकिन कोशिश कर रहे हैं, जिससे कोरोना को जिले की सीमा में आने से रोका जा सके। जिस तरह प्रदेश भर में कोरोना अपने पैर पसार रहा है, ऐसी स्तिथि में संक्रमण से बचने सीमाओं पर विशेष निगरानी की जा रही है| भिंड के सीमावर्ती जिलों में संक्रमण के खतरे को देखते हुए कलेक्टर छोटे सिंह ने कोरोना महामारी से जूझ रहे जिलों से आने वालों की सूचना देने पर इनाम देने की घोषणा की है।

वहीं जिले के लोगों के लिए जारी एक वीडियो संदेश में एसपी ने कहा, ‘जो भी व्यक्ति कोरोना हॉट स्पॉट शहरों जैसे इन्दौर, भोपाल और उज्जैन से 10 अप्रैल के बाद यहां आने वाले लोगों की सूचना एसपी या सीधे कंट्रोल रुम को देगा उसे 500 रुपये का ईनाम दिया जायेगा. इसके साथ ही सूचना देने वाले व्यक्ति के पहचान भी जाहिर नहीं की जायेगी|’


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News