बीहड़ में जुआ खेलते पकड़ाए सात जुआरी, टाटा सफारी, मारुती, बाइक, मोबाइल सहित 1 लाख 56 बरामद

भिण्ड @ गणेश भारद्वाज| भिण्ड पुलिस के द्वारा आज दोपहर बिजपुरी गांव के बीहड़ में सात जुआरियों को पुलिस के द्वारा पकड़कर दाखिले हवालात किया गया है। उक्त जुआरियों से पुलिस ने एक लाख 56 हजार रुपये के अलावा एक टाटा सफारी कार, एक मारुति कार, एक अपाचे बाइक व 6 मोबाइल जप्त किये है। उक्त जुआ पकड़ने की कार्यवाही नवागत पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह के निर्देश पर सीएसपी आनद राय व देहात थाना और कोतवाली पुलिस के द्वारा की गई है। सभी आरोपी जुआरियों के विरुद्ध जुआ एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।

नवागत पुलिस अधीक्षक महोदय मनोज सिंह के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन के निर्देशन में सीएसपी आनन्द राय, थाना प्रभारी देहात एवं थाना प्रभारी कोतवाली की संयुक्त कार्यवाही में विजपुरी एवं लावन के बीच में ताश पत्तों पर रूपये पैसों पर दाव लगाते हुये 07 आरोपी क्रमशः मनमोहन शर्मा पिता राम रतन शर्मा उम्र 40 साल निवासी ग्राम इमलिया थाना मेहगांव भिण्ड, मुकेश कुमार पिता बाबूराम जाटव उम्र 40 साल निवासी ग्राम इमलिया थाना मेहांगाव भिण्ड, महेश शर्मा पिता बाबूराम शर्मा उम्र 38 साल निवासी ग्राम इमलिया थाना मेहगांव भिण्ड, अशोक कुमार पिता जय श्रीराम जाटव उम्र 51 साल निवासी बघौरा थाना मेहगांव भिण्ड, शकील पिता रसीद उम्र 50 साल निवासी माघौगंज हाट थाना शहर कोलवाली भिण्ड, मदन खटीक पिता भंगरी खटीक उम्र 31 साल निवासी पुरा बीटीआई रोड भिण्ड, पियूष पिता मुन्ना लाल शर्मा उम्र 26 साल निवासी अम्बाह वार्ड क्र. 02 मुरैना को पकड़ा जिनके कब्जे से 1,56,000 रूपये नगद एवं एक टाट सफारी , एक मारूति सुजकी एस-प्रेसो एवं अपाचे मोटर साइकिल एवं 06 मोबाइल मिले है, जिनके विरूद्ध थाना देहात में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । उक्त जुआ खेल को पकड़ने में सीएसपी आनंद राय, थाना प्रभारी देहात शैलेन्द्र सिंह एवं थाना प्रभारी कोतवाली उदयभान सिंह यादव , उनि सन्दीप चौधरी व अन्य स्टाफ की प्रमुख भूमिका रही ।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News