सर्वे के लिए नहीं पहुंचे पटवारी तो नाराज किसानों ने तहसीलदार को बनाया बंधक

भिंड।

भिंड के ग्राम राऊपुरा में हाल ही में हुई ओलावृष्टि फ़सलों को जो नुकसान हुआ है उसका जायजा लेने गए गोरमी के नायाब तहसीलदार को नाराज़ किसानों ने बंधक बना लिया। हाल ही में हुई ओलावृष्टि के बाद फ़सलों को ज्यादा नुकसान हुआ है। किसान इस बात पर नाराज़ थे कि पटवारी नवीन थापक मौके पर क्यों नही आए है। किसानों ने नायाब तहसीलदार को बंधक बनाकर पंचायत भवन में बैठा लिया ,जब इस बात की सूचना सर्कल में ही दौरा कर रही सांसद और एसडीएम व पूर्व विधायक चौधरी मुकेश सिंह को लगी तो उन्होने ग्राम राऊपुरा पहुँचकर नायाब तहसीलदार को मु्क्त कराया । किसानों का कहना था कि जब तक पटवारी आकलन करने नही पहुँचता तब तक आप भी यहीं बैठो और हम भी यहीं बैठेंगे।

इस दौरान मौके पर पहुंची सांसद संध्या राय नें किसानों को शीघ्र सर्वे करवाकर उचित मुआवजा दिलाने का आश्‍वासन दिया। साथ ही पटवारी और पंचायत सचिव सत्येन्द्र शर्मा को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया ।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News