भिंड, सचिन शर्मा। भिंड-महोबा रेलवे लाइन के सर्वे की मंजूरी दिए जाने पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ रमेश दुबे ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं केंद्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार जताया है। इसी के साथ उन्होने इस प्रयास में उन सभी जनप्रतिनिधियों को भी धन्यवाद दिया है जिन्होंने समय समय पर भिंड के विकास के लिए प्रयास किये।
घड़ी देने से खत्म होते हैं प्रेम संबंध, शुभ होती है बिल्ली की छींक, जानिये दुनियाभर की अजीब मान्यताएं
जिले में रेल यातायात के विकास के लिए सतत प्रयासरत डॉ दुबे ने कहा कि ‘चम्बल की वादियों के इतिहास को पूरा देश जानता है। चम्बल क्षेत्र के पानी में वीर रस घुला हुआ है। आज़ादी की लड़ाई में चम्बल का योगदान अतुलनीय रहा था। लेकिन कालांतर की सरकारों ने चम्बल के भिण्ड जिले को उतना महत्व नहीं दिया जिसका ये हक़दार था। आज भिण्ड के आसपास के हर जिले का अभूतपूर्व विकास हुआ लेकिन भिण्ड अभी भी संघर्षरत है। डॉ दुबे ने कहा कि भिण्ड की अवाम की वेदना को समझते हुए मैंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से अनुरोध किया था कि भिण्ड-ग्वालियर को फोरलेन किया जाए एवं भिण्ड में रेल यातायात क्षेत्र में विकास के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। आज मुझे ये कहते हुए बहुत प्रसन्नता हो रही है कि जिले की अवाम के अनुरोध को श्रीमंत सिंधिया जी ने ह्रदय से स्वीकारा और एक वर्ष के भीतर ही अथक प्रयासों से ग्वालियर भिण्ड इटावा हाइवे को फोरलेन मंजूर करवाया और अब वर्षों से लंबित भिण्ड-महोबा रेलवे लाइन का कार्य जल्द पूर्ण करवाने हेतु आवश्यक कदम उठाए जिसके फलस्वरूप रेल मंत्रालय ने इस रेलवे लाइन के सर्वे कार्य हेतु स्वीकृति प्रदान कर दी है एवं सर्वे हेतु बजट भी मंजूर कर दिया है, जल्द ही चम्बल क्षेत्र का सम्पर्क बुंदेलखंड से सीधा जुड़ जाएगा जिससे जिलेवासियों को आवागमन के साथ साथ रोजगार एवं व्यापार के नए आयाम स्थापित होंगे।’
डॉ दुबे ने कहा कि आज देश मे भाजपा की यशस्वी मोदी सरकार है एवं प्रदेश में भी भाजपा सरकार है, ये डबल इंजन की सरकार जनता के सरोकारों को पूर्ण करने के लिए प्रतिबद्ध है और विकास को नये आयाम देने के लिए प्रयासरत है, आज भारत विश्व में 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है,ये सब देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कारण ही सम्भव हो सका है। उन्होने कहा कि भिण्ड के विकास की अभी तो ये शुरुआत है, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर चम्बल क्षेत्र को विकास की उस राह पर ले चल निकले हैं जिसका उद्देश्य तभी पूर्ण होगा जब ये क्षेत्र पिछड़ेपन को त्याग आधुनिकता की दौड़ में प्रतिस्पर्धा करने लगेगा।